Lucknow News : यातायात नियमों का सख्ती से कराएं पालन, मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यातायात नियमों का सख्ती से कराएं पालन, मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
UPT | अधिकारियों संग बैठक करती मंडलायुक्त

Jan 10, 2025 19:35

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

Jan 10, 2025 19:35

Lucknow News : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाना चाहिए, क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं।

ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि समस्त जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए "मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक में ब्लैक स्पॉट्स चिन्हिृत करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के साथ अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पाट्स का चिन्हींकरण जनपद के आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा करा लिया गया है।

सड़कों के अवैध कट तत्काल करें बंद
ब्लैक स्पाट्स के सही चिन्हांकन के बाद टीम द्वारा उसके निदान के लिये साइनेज लगाना, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क की मरम्मत करना, डिवाइडरों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने का विवरण तैयार कर एक कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। साथ ही सड़कों के अवैध कट तत्काल बन्द करा दिया जाए।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें