शुक्रवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के चार वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबेडकर नगर, मालवीय नगर, कल्बे आबिद और ऐशबाग वार्ड का दौरा किया। सफाई में लापरवाही मिलने पर मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई
Lucknow News : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चार वार्डों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार
Nov 29, 2024 21:58
Nov 29, 2024 21:58
जोन 6 के अधिकारियों पर गिरी गाज
निरीक्षण के दौरान जोन 6 की सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। इसके चलते वित्त मंत्री ने जोनल अधिकारी मनोज कुमार और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। वहीं, जोन 2 की जोनल अधिकारी को वार्डों की नियमित निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण और कूड़े को लेकर सख्ती
सुरेश खन्ना ने नालियों से अतिक्रमण हटाने और उनकी नियमित सफाई कराने का आदेश दिया। बाजार खाला क्षेत्र में पुल के नीचे जल रहे कूड़े पर नाराजगी जाहिर करते हुए नाली पर लगे अवरोधों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
नींबू पार्क के पास अवैध मंडी पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान नींबू पार्क के पास अवैध फूल मंडी को हटाने और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर सफाई को संतोषजनक पाया गया, लेकिन अन्य स्थानों पर कूड़े की स्थिति देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
सफाई एजेंसी की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश
वित्त मंत्री ने सफाई एजेंसी को रोजाना कूड़ा उठाने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। क्षतिग्रस्त कूड़ा घरों और शौचालयों की मरम्मत जल्द कराने को कहा। ऐशबाग वार्ड में कूड़ा घर और शौचालय की स्थिति सुधारने के भी आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
11 Dec 2024 10:31 AM
डॉ. फरहा ने बताया कि खासतौर पर सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और सांस के अन्य गंभीर रोगियों को वेंटिलेटर पर कम समय के लिए ही रखा जाता है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में वेंटिलेटर का उपयोग बहुत सतर्कता से किया जाता है, क्योंकि कई बार इससे होने वाले नुकसान लाभ से अ... और पढ़ें