दीपावली दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भाग-दौड़ भरी रही। शहर में 14 जगहों पर आग लगी। कहीं घर जला तो कहीं दुकान, कूढ़े का ढेर, कार और गोदाम भी धधका।
लखनऊ में दीपावली पर 14 जगहों पर आग लगी : एक युवक झुलसा, लाखों का नुकसान
Nov 01, 2024 12:53
Nov 01, 2024 12:53
लाजपत नगर में घर में लगी आग
लाजपत नगर में वरदान नर्सिंग होम के पास एक मकान में रात करीब दो बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना चौक फायर स्टेशन के कर्मचारी दर्शन कुमार के बेटे ने दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो आग किरण पत्नी प्रेम कुमार के दो मंजिला मकान के प्रथम तल पर लगी थी। घटना के समय मकान में लगभग पांच लोग थे। जिसमें आग की चपेट में आकर सौरभ सिंह का चेहरा झुलस गया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। बाकी सभी लोग सुरक्षित घर से बाहर आ गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
चिनहट में सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग
चिनहट स्थित वाहन के पुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री सिंह एंड संस में गुरुवार रात अचानक आग लगने की सूचना मिली। एफएसओ गोमती नगर दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। आग वहां के सर्वेट क्वार्टर में लगी थी। जिसे दमकल की टीम ने बुझा लिया।
आलमबाग में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
आलमबाग में देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिस पर सीएफओ आलमबाग तीन दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा लिया गया।
ऐशबाग में लकड़ी का गोदाम धधका
ऐशबाग पुल से पहले शनि मंदिर के पास लकड़ी के गोदाम में गुरुवार रात एक बजे के करीब आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अमीनबाद और चौक से भी एक-एक दमकल की गाड़ी मंगाई गई। करीब घंटे में आग पर काबू पाया गया।
चौक में फ्लैट में लगी आग
कालीजी मार्ग पीर बुखारा में गुरुवार देर रात इनक्लेव अपार्टमेंट में आग लग गई। आग भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में लगी थी। सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग पहले इमारत की चौथी मंजिल पर छत के ऊपर बने टीन शेड के नीचे रखे घरेलू सामान और कबाड़ में आग लगी थी। धीरे-धीरे आग इमारत में फैल गई थी।
नाका में सैनेट्री गोदाम में लगी आग
नाका थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में देर रात आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दीवाली में हो रही आतिशबाजी से आग लगने की बात सामने आई है।
आशियाना में दो दुकानों में आग
आशियाना में गुरुवार रात प्रियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखे कांच का सामान और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। आलबाग से गई दमकल की दो गाड़ियों, फायर स्टेशन पीजीआई और सरोजनी नगर से एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
पार्किग में खड़ी कार में लगी आग
मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर गेट नम्बर 14 के पास बनी पार्किग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। ट्रामा सेंटर के गार्ड ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गनीतम रही कि कि आस-पास खड़ी गाड़ियां आग की जद में नहीं आईं। इसके अलवा अन्य जगहों पर लगी आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने काबू पाया।
Also Read
1 Nov 2024 07:04 PM
शहर में दीपावली की रात से अगले दिन शुक्रवार देर शाम तक दमकल विभाग को विभिन्न इलाकों से आग लगने की 69 सूचनाएं मिलीं। और पढ़ें