आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर सोमवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें चार दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से मोबाइल की दुकान, सब्जी की तीन दुकानें और परचूनी की एक दुकान में लाखों का नुकसान हुआ।
Lucknow News : शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग पर दमकल टीम ने पाया काबू, लाखों का नुकसान
Jan 06, 2025 18:37
Jan 06, 2025 18:37
तीन लाख का नुकसान
सुबह करीब चार बजे वही पास में पंचर की दुकान चलाने वाले रत्नेश ने दुकानों में आग देखी। रत्नेश ने तत्काल गांव में फोन कर दुकानदारों और दमकल को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार विष्णु ने बताया की उनकी दुकान में रखा फ्रिज, काउंटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ।
दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट
सब्जी विक्रेता प्रदीप लोधी ने बताया कि उनकी 200 कैरेट सब्जियां और 300 बोरी जलकर राख हो गईं, जिससे उन्हें लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, मोबाइल विक्रेता नितिन ने बताया कि आग में करीब 50 हजार रुपये के मोबाइल फोन जल गए। पूजा सामग्री की दुकान चलाने वाले जियालाल ने बताया कि उनकी दुकान में रखा करीब 70 हजार रुपये का सामान आग में नष्ट हो गया।
घटना में कुल पांच दुकानें प्रभावित
दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में कुल पांच दुकानें प्रभावित हुई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें