Lucknow News : शख्स ने बिना तलाक कर लिया दूसरा निकाह, वलीमे में आ धमकी पहली पत्नी, जमकर चले लात-घूंसे

शख्स ने बिना तलाक कर लिया दूसरा निकाह, वलीमे में आ धमकी पहली पत्नी, जमकर चले लात-घूंसे
UPT | शख्स के बिना तलाक दूसरा निकाह करने पर हंगामा।

Jan 12, 2025 13:33

राजधानी लखनऊ के मदेयगंज में एक युवक बिना तलाक लिए दूसरा निकाह कर लिया। इसकी भनक लगते ही पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ उसके दावत-ए-वलीमा में पहुंची और जमकर हंगामा किया।

Jan 12, 2025 13:33

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के मदेयगंज में एक युवक ने बिना तलाक लिए दूसरा निकाह कर लिया। इसकी भनक लगते ही पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ उसके दावत-ए-वलीमा में पहुंची और जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। महिला ने शौहर पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। वहीं, लड़के के पिता ने भी महिला के घरवालों पर बेटे को अगवा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। मदेयगंज पुलिस दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज मामले की जांच कर रही है।

फैमिली कोर्ट में मामला विचाराधीन
महिला के अनुसार, 2017 में उनका निकाह सआदतगंज के बीबीगंज निवासी शावेज मिर्जा से हुआ था। कुछ समय बाद शावेज और उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने सआदतगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। यह मामला वर्तमान में फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। बृहस्पतिवार को महिला को जानकारी मिली कि शावेज ने दूसरा निकाह कर लिया है। वलीमा मदेयगंज स्थित गोदावरी बैंक्वेट लॉन में हो रहा है।



बेटे को अगवा करने का आरोप
शावेज के पिता परवेज मिर्जा का आरोप है कि महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर तमंचे क बल पर बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया। जब शावेज ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है। दोनों पक्षों से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

 राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

24 Jan 2025 11:55 PM

लखनऊ Lucknow News : राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए यूपी की कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में शनिवार को रवाना होगी। और पढ़ें