Lucknow News : पूर्व विधायकों ने की अपनी पेंशन बढ़ाने की मांग, सात प्रस्ताव पारित

पूर्व विधायकों ने की अपनी पेंशन बढ़ाने की मांग, सात प्रस्ताव पारित
UPT | पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक में सात प्रस्ताव पारित।।

Nov 30, 2024 15:53

पूर्व विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने अपनी पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है। इस बाबत शनिवार को एक बैठक हुई। इसमें पूर्व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

Nov 30, 2024 15:53

Lucknow News : पूर्व विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने अपनी पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है। इस बाबत शनिवार को एक बैठक हुई। इसमें पूर्व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सात प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी ने सभी प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाने और जल्द निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया। 

लोकतंत्र में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए
सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जनवरी में सभी की राय लेकर अगली बैठक की तारीख तय करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे। लोकतंत्र में हम सभी की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। लोकतंत्र में पूर्व जनप्रतिनिधियों के योगदान को मान्यता दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

 

ये सात प्रस्ताव हुए पारित
  • मंहगाई के मद्देनजर पेंशन राशि में वृद्धि की मांग की गई, जिसे अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम बताया गया।
  • वर्तमान विधायकों के समान पूर्व विधायकों को भी यात्रा भत्ते का 50 प्रतिशत दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
  • पूर्व विधायकों को टोल टैक्स माफी की सुविधा देने की मांग की गई।
  • अधिकारियों द्वारा पूर्व विधायकों के पत्रों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रकोष्ठ (सेल) का गठन करने का प्रस्ताव।
  • सप्ताह में एक दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए निर्धारित करने की परंपरा पुनः लागू करने की मांग।
  • राष्ट्रीय पर्वों में पूर्व विधायकों को आमंत्रित करने की पुरानी परंपरा को पुनः शुरू करने का आग्रह।
  • बस यात्रा में सीट आरक्षण: बस यात्रा के दौरान पूर्व विधायकों के लिए सीट आरक्षित रखने की मांग।

Also Read

सब जूनियर खो-खो में केवि आईआईएम की टीम बनी चैंपियन, अर्चित-सृष्टि दूसरी बार बने बेस्ट प्लेयर

30 Nov 2024 05:53 PM

लखनऊ Lucknow News : सब जूनियर खो-खो में केवि आईआईएम की टीम बनी चैंपियन, अर्चित-सृष्टि दूसरी बार बने बेस्ट प्लेयर

केंद्रीय विद्यालय आईआईएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर अंडर-14 बालक और बालिका प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है। और पढ़ें