ट्रक चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। ये चोर पार्किंग में खड़े या मरम्मत के लिए छोड़े गए ट्रकों को निशाना बनाते थे।
Lucknow News : ट्रक चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट नगर में की थी वारदात
Dec 31, 2024 21:47
Dec 31, 2024 21:47
फर्जी नंबर प्लेट का करते थे उपयोग
सरोजनी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद सिंह, कौशल उर्फ विनोद, रामकिशन और देवेंद्र सिंह शामिल हैं। ये चारों ट्रक चुराने के बाद उन्हें छतरपुर ले जाते थे, जहां उनकी बॉडी मॉडिफाई कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग में लाया जाता था। आरोपियों ने कुंडरी रकाबगंज निवासी दीपेन्द्र और आशियाना में रहने वाले दीनानाथ का ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी किया था।
संगठित गिरोह की तरह करते थे चोरी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड रामकिशन रिश्ते में देवेंद्र का मामा है। उसने प्रमोद और विनोद के साथ मिलकर ट्रक चोरी का गिरोह बनाया। ये लोग ट्रांसपोर्ट नगर और अन्य इलाकों में खराबी या मरम्मत के लिए खड़े ट्रकों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद ट्रकों को छतरपुर ले जाया जाता था, जहां स्थानीय मैकेनिकों की मदद से उनकी बॉडी मॉडिफाई की जाती थी। चोरी के वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्ट में चलाया जाता था।
एक ही नंबर प्लेट से चलाते थे चोरी के ट्रक
आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए एक ही नंबर प्लेट का बार-बार इस्तेमाल करते थे। ट्रक प्रमोद सिंह के नाम पर रजिस्टर नंबर से चलते थे, जिससे पुलिस को उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो जाता था।
चारों आरोपी पेशेवर अपराधी
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर, खजुराहो और टीकमगढ़ के अलावा लखनऊ के सरोजनी नगर में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें