Lucknow Crime : आईएएस अफसर की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी, किटी पार्टी ग्रुप बनाकर महिलाओं को लगाया चूना, ऐसे खुली पोल

आईएएस अफसर की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी, किटी पार्टी ग्रुप बनाकर महिलाओं को लगाया चूना, ऐसे खुली पोल
UPT | ठगी की आरोपी महिला रश्मि सिंह

Nov 21, 2024 14:33

रश्मि ने किटी पार्टियों के जरिए महिलाओं से मेलजोल बढ़ाया। बच्चों की बर्थडे पार्टी आयोजित करके विश्वास जीता। वह म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर महिलाओं को मोटे मुनाफे का लालच देती थी। शुरुआत में उसने रुपये वापस करके भरोसा बनाया, लेकिन बाद में अलग-अलग बहाने बनाकर बड़ी रकम हड़प ली।

Nov 21, 2024 14:33

Lucknow News : शहर में एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर कई महिलाओं को ठग लिया। रश्मि सिंह नाम की इस महिला ने किटी पार्टी के नाम पर 10 से ज्यादा महिलाओं को झांसे में फंसाकर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए। उसने ठगी के रकम से लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन बनाया और मर्सिडीज खरीदी।

किटी पार्टी के जरिए ठगी की शुरुआत
रश्मि ने किटी पार्टियों के जरिए महिलाओं से मेलजोल बढ़ाया। बच्चों की बर्थडे पार्टी आयोजित करके विश्वास जीता। वह म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर महिलाओं को मोटे मुनाफे का लालच देती थी। शुरुआत में उसने रुपये वापस करके भरोसा बनाया, लेकिन बाद में अलग-अलग बहाने बनाकर बड़ी रकम हड़प ली।



पुलिस में दर्ज हुआ मामला, ठगी की परतें खुलीं
रश्मि ने मार्च में कुछ महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो सच्चाई सामने आई। रश्मि का आरोप गलत साबित हुआ और उसके खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी गई। डीसीपी नॉर्थ आरएन सिंह के आदेश पर बीती 27 अक्टूबर को इंदिरा नगर थाने में रश्मि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव और आलीशान जीवनशैली
रश्मि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी। वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर महिलाओं को प्रभावित करती थी। इंदिरा नगर में उसकी आलीशान कोठी है, जहां इंपोर्टेड सामान और लग्जरी कारें मौजूद हैं। वह खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर लोगों से आसानी से जुड़ जाती थी।

महिलाओं को ब्लैकमेल और धमकियां
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि रश्मि ब्लैंक चेक और प्रॉपर्टी पेपर्स के बदले रकम लेती थी। जब महिलाएं रुपये वापस मांगती थीं, तो उन्हें धमकाने लगती और कॉल या मैसेज ब्लॉक कर देती। रश्मि ने वर्चुअल किटी के जरिए लॉकडाउन के समय ठगी शुरू की। उसने म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपए लिए। कुछ समय तक मुनाफा दिखाकर विश्वास जीतती रही। लेकिन, बाद में रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने रश्मि के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 506 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही महिला से पूछताछ की जाएगी। 

लग्जरी लाइफस्टाइल और ठगी की तकनीक
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उनमें नेहा गाडरू से 13 लाख, अनामिका राय से 25 लाख, प्रिया जायसवाल से 38 लाख, हरजीत कौर से 27 लाख, लवदीप कौर से 30 लाख, प्रीति कालरा से 1 लाख, कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख, पिंकी से 1.5 लाख, सारिका जायसवाल से 5 लाख और हरप्रीत से 1.5 लाख की ठगी की गई है। इसके अलावा कई अन्य महिलाएं भी रश्मि की ठगी का शिकार हो चुकी हैं। रश्मि के पास बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां हैं। वह अक्सर विदेश यात्रा करती थी और वहां से महंगे गिफ्ट लाकर महिलाओं को प्रभावित करती। उसने हर महिला के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाकर उनसे पैसे ऐंठे। ठगी की शिकार महिलाओं को एक-दूसरे की कहानी तब पता चली, जब वे एक किटी पार्टी में मिलीं। वहां उन्होंने अपनी-अपनी ठगी के अनुभव साझा किए और समझा कि रश्मि एक संगठित ठग है।

Also Read

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सबसे ज्यादा अधर्मी पार्टी है

21 Nov 2024 05:37 PM

लखनऊ यूपी उपचुनाव : अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सबसे ज्यादा अधर्मी पार्टी है

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा लिए गए एक्शन पर समाजवादी पार्टी ने जुबानी हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के हालिया उपचुनावों में भाजपा सरकार ... और पढ़ें