Lucknow News : गैस सिलेंडर से जला रहे थे भट्टी, हुआ विस्फोट, दो लोग घायल

गैस सिलेंडर से जला रहे थे भट्टी, हुआ विस्फोट, दो लोग घायल
UPT | गैस सिलेंडर से जला रहे थे भट्टी, हुआ विस्फोट।

Jan 05, 2025 22:16

आलमबाग क्षेत्र में एक मकान में भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके कारण दीवारों में दरारें आ गईं। इस हादसे में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Jan 05, 2025 22:16

Lucknow News : आलमबाग क्षेत्र में एक मकान में भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके कारण दीवारों में दरारें आ गईं। इस हादसे में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, सौभाग्य से विस्फोट के कारण आग नहीं लगी।

भट्टी में हुआ था विस्फोट
अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि उन्हें आलमबाग फायर स्टेशन से सूचना मिली थी कि एक मकान में गैस सिलेंडर से आग लग गई है। टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पाया कि घर में आग नहीं लगी थी, लेकिन भट्टी के विस्फोट के कारण घर का सामान बिखर गया और दीवारों में हल्की दरारें आ गईं थी।



हादसे में दो घायल
अग्निशमन अधिकारी ने बताया की मकान में रजिया खातून के देवर इदरीश और उनके मित्र जुबेर गैस सिलेंडर से भट्टी जला रहे थे, तभी अचानक भट्टी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में इदरीश और जुबेर को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी कल्पना अस्पताल में भेजा गया। स्थिति काबू में है घायलों का इलाज अस्पताल में चला रहा हैं।

Also Read

महिला कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

7 Jan 2025 01:14 PM

लखनऊ Luckow News : महिला कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस बयान का कड़ा विरोध किया है। और पढ़ें