Lucknow News : कार शोरूम के जीएम ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी ने मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

कार शोरूम के जीएम ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी ने मालिक पर लगाए गंभीर आरोप
UPT | कार शोरूम के जीएम ने की आत्महत्या।

Dec 13, 2024 19:43

कार शोरूम के जनरल मैनेजर विजय सिंह बिष्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने पड़ोसी को एक संदेश भेजा, जिसके बाद परिजनों को मामले की सूचना मिली। परिजन जब तक दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Dec 13, 2024 19:43

Lucknow News : राजधानी में एक कार शोरूम के जनरल मैनेजर विजय सिंह बिष्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने पड़ोसी को एक संदेश भेजा, जिसके बाद परिजनों को मामले की सूचना मिली। परिजन दरवाजा तोड़कर उन्हें पास के ही एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस में शिकायत दर्ज
मृतक की पत्नी सरिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शोरूम में उनके पति पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया कि विरोध करने पर उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकियां दी जाती थीं। इस मामले में सरिता ने शोरूम मालिक सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल समेत दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।



पड़ोसी को भेजा सुसाइड का मैसेज
गुडंबा थाना इंस्पेक्टर ने बताया 38 वर्षीय विजय सिंह बिष्ट सीतापुर के खैराबाद स्थित एक कार शोरूम में जीएम के पद पर कार्यरत थे और कंचन नगर में रहते थे। घटना के वक्त उनकी पत्नी सरिता मुथुट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस गई हुई थीं। उनका बेटा विद्युत घर पर था, जबकि बेटी वंशिका स्कूल में थी। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विजय ने पड़ोस में रहने वाले पप्पू के मोबाइल पर एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की बात कही थी। संदेश मिलने के बाद पप्पू ने तुरंत सरिता को फोन कर जानकारी दी। सरिता जब घर पहुंचीं, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां विजय फंदे से लटकते हुए मिले।

मामले की जांच जारी
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया मृतक की पत्नी से मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर शोरूम मालिक और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Also Read

कल्याणपुर में किराए पर रह रही नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डेढ़ साल पहले पति ने दी थी जान

13 Dec 2024 10:39 PM

लखनऊ Lucknow News : कल्याणपुर में किराए पर रह रही नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डेढ़ साल पहले पति ने दी थी जान

लोहिया अस्पताल की नर्स ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह कल्याणपुर स्थित किराये के घर में अकेले रहती थी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें