Lucknow News : ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा मौका, छह नवंबर से ब्लाक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला

ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा मौका, छह नवंबर से ब्लाक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला
UPT | छह नवंबर से ब्लाक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला।

Nov 05, 2024 10:47

युवा बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करनेे के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से एक नई पहल की जा रही है।

Nov 05, 2024 10:47

Lucknow News : युवा बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करनेे के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेला लगेगा। इसकी शुरुआत 6 नवंबर से होगी। हर ब्लाक में यह मेला दो दिन तक लगेगा।

रोजगार संगम पोर्टल पर करना होगा आवेदन
जिला सेवायोजन सहायता अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार के संयोजन में मेला लगेगा। युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन के साथ आवेदन करना होगा। पोर्टल पर कोई असुविधा होने पर टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं। 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल पास युवक मेले में हिस्सा ले सकते हैं। ब्लाकों में सुबह 10 बजे से मेला लगेगा।



किस ब्लाक में कब लगेगा
  • चिनहट- छह व सात नवंबर।
  • मलिहाबाद -आठ व नौ नवंबर।
  • बक्शी का तालाब- 12 व 13 नवंबर।
  • काकोरी- 14-15 नवंबर।
  • गोसाईगंज- 18 व 19 नवंबर।
  • सरोजनीनगर- 20 व 21 नवंबर।
  • मोहनलालगंज- 22 व 23 नवंबर।

Also Read

कई विभागों में किए गए बदलाव, संजय प्रसाद की होम डिपार्टमेंट में हुई वापसी

2 Jan 2025 11:50 PM

लखनऊ यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले : कई विभागों में किए गए बदलाव, संजय प्रसाद की होम डिपार्टमेंट में हुई वापसी

योगी सरकार ने 2 जनवरी की रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। और पढ़ें