एलडीए की अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने मोतीझील के पास अभियान चलाकर नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाया।
लखनऊ में करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त : एलडीए ने मोतीझील के पास अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त
Nov 30, 2024 20:05
Nov 30, 2024 20:05
सरकार भूमि पर चला रहा था कबाड़ का धंधा
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐशबाग योजना के भदेवां में मोतीझील से सटी हुयी नजूल भूमि खसरा संख्या-209 पर मोहम्मद यूसुफ समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था। उपाध्यक्ष ने मोतीझील के निरीक्षण के दौरान इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
जल्द हटेंगी झुग्गी-झोपड़ी
अपर सचिव ने बताया कि नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार हेमचन्द्र तिवारी व उनकी टीम ने दो जेसीबी से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करके कब्जेदारों को हटाया गया। अभियान में दो बीघा जमीन खाली करवायी गयी है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।आसपास कुछ अवैध झुग्गी-झोपड़ी भी बनी हैं, उन्हें भी जल्द ही अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।
Also Read
11 Dec 2024 12:15 PM
विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होते ही बाउंसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को हॉल से बाहर निकालने के बाद पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। और पढ़ें