यूपी में साल भर मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी वर्ष : वीर बाल दिवस पर जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम

वीर बाल दिवस पर जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Dec 14, 2024 17:10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक विशेष बैठक में सिख गुरुओं के बलिदान और उनके योगदान को समर्पित इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का देश और धर्म की रक्षा के लिए किया गया बलिदान प्रेरणास्पद है।

Dec 14, 2024 17:10

Lucknow News : सिख धर्म के नवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के 350वें वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक वर्ष तक विशेष आयोजन होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर की शुरुआत 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से होगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम का समापन अगले वर्ष एक भव्य समारोह के रूप में होगा, जिससे गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी और उनके योगदान को सम्मानित किया जाएगा।

सिख गुरुओं का बलिदान प्रेरणास्पद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक विशेष बैठक में सिख गुरुओं के बलिदान और उनके योगदान को समर्पित इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का देश और धर्म की रक्षा के लिए किया गया बलिदान प्रेरणास्पद है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सिख गुरुओं के त्योहारों को प्रदेशभर में परंपरागत तरीके से उल्लास के साथ मनाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां इनकी वीरता और त्याग से प्रेरित हो सकें।



सिख गुरुओं की गाथाओं को पाठ्यक्रम में करें शामिल
सीएम ने इस आयोजन के दौरान सिख गुरुओं की गाथाओं को शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सत्र से सिख गुरुओं के त्याग, बलिदान और उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर सके। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित एक विशेष पुस्तक तैयार करने का भी आदेश दिया, जो उनके जीवन, संघर्ष और शहीदी के योगदान को विस्तार से प्रस्तुत करेगी।

महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन 
सीएम योगी ने यह भी बताया कि इस आयोजन के तहत 11,000 सहज पाठ का महायज्ञ आयोजित किया जाएगा, जो सिख धर्म की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और प्रगाढ़ करेगा। यह महायज्ञ विशेष रूप से गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान में आयोजित किया जाएगा, जिससे उनकी उपस्थिति और बलिदान को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

वीर बाल दिवस पर होंगे विशेष कार्यक्रम
सीएम ने वीर बाल दिवस के अवसर पर राज्यभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इन कार्यक्रमों में प्रमुख ग्रंथियों को आमंत्रित किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य सिख धर्म के महत्व और गुरु तेग बहादुर जी के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।

निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं 
सीएम योगी ने यह भी सुझाव दिया कि इस आयोजन के तहत कविता, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं, जिनमें सिख गुरुओं के जीवन और उनके योगदान पर आधारित विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि इस आयोजन में भाग लेने वाले छात्र और छात्राएं प्रेरित हो सकें और उनके अंदर सिख गुरुओं के योगदान के प्रति सम्मान और प्रेरणा का भाव विकसित हो सके।

Also Read

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

14 Dec 2024 10:05 PM

लखनऊ नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें