पाली में प्रदर्शन पर पुलिस का एक्शन : हरदोई में युवराज हत्याकांड को लेकर तनाव का माहौल, करणी सेना के अध्यक्ष समेत बसपा नेता राजवर्धन राजू गिरफ्तार

हरदोई में युवराज हत्याकांड को लेकर तनाव का माहौल, करणी सेना के अध्यक्ष समेत बसपा नेता राजवर्धन राजू गिरफ्तार
UPT | पाली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का एक्शन

Jun 11, 2024 16:38

उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में पाली में हुए युवराज हत्याकांड को लेकर तनाव का माहौल है ऐसे में पाली हत्याकांड पर राजनीति कर रहे लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत…

Jun 11, 2024 16:38

Short Highlights
  • हरदोई : युवराज हत्याकांड पर सियासत गर्म
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाली आने को लेकर जमा हुई भीड़
  • बसपा नेता राजवर्धन के नेतृत्व में भीड़ ने पुलिस पर की पत्थर बाजी
  • भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
  • बसपा नेता समेत कई को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मल्लावां पुलिस ने हिरासत में लिया
  • मौके पर भारी पुलिस बल के साथ PAC भी तैनात
  • हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को हुई थी युवराज की हत्या।
Hardoi news : उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में पाली में हुए युवराज हत्याकांड को लेकर तनाव का माहौल है। ऐसे में पाली हत्याकांड पर राजनीति कर रहे लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लेने के बाद में बसपा नेता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान पत्थर बाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को खरीदने का काम किया है और टियर गैस का भी इस्तेमाल किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ अन्य फोर्स को भी तैनात किया गया है। हरदोई की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।
 
प्रदर्शन के साथ पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा 
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी युवराज की हत्या के मामले में क्षेत्र में माहौल गर्म है। पुलिस इससे पहले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही कर चुकी है। इसके बावजूद भी और कार्यवाही को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह वीरू को पुलिस ने मल्लावा बॉर्डर पर हिरासत में लिया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे बसपा नेता राजवर्धन राजू को पुलिस ने पाली में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया है वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जब खदेड़ने की शुरुआत की तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को खरीदने के लिए टियर गैस का इस्तेमाल किया है।
 
एसपी बोले प्रदर्शन कार्यों पर होगी सख्त कार्रवाई
हरदोई की पुलिस अधीक्षक की शिवचंद्र गोस्वामी ने बताया कि पुलिस युवराज हत्याकांड के मामले पर पहले ही समुचित कार्रवाई कर चुकी है लेकिन बेवजह उपद्रव करने वालों पर सख़्ती की जा रही है। उपद्रव कारियों को हिरासत में लिया गया है, धारा 144 लगी हुई है इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Also Read

एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

18 Oct 2024 09:33 AM

लखनऊ यूपी उपचुनाव के नामांकन आज से शुरू : एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। बैठक में अखिलेश यादव के साथ अबू आजमी और अन्य नेता भी रहेंगे।  एनसीपी शरद गुट, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और... और पढ़ें