हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में गन्ना भरी ट्राली पलटने से सड़क किनारे बंधी भैंस की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर बंधक बना लिया। पुलिस ने चालक को छुड़ाकर थाने भेजा। ग्रामीणों ने हंगामा किया।
गन्ने से लदी ट्रॉली पलटने से भैंस की मौत : ग्रामीणों ने किया हंगामा, ड्राइवर को पीटा और बंधक बनाया, पुलिस से भी झड़प
Dec 21, 2024 14:20
Dec 21, 2024 14:20
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया
पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया
पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से झड़प हुई। खनिकलापुर के पूर्व प्रधान ने भी ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीण न ट्रैक्टर थाने ले जाने दे रहे थे और न ही अपनी सुपुर्दगी में ले रहे थे, जिसके कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को थाने भेजा, वहीं ट्रैक्टर मालिक भैंस मालिक को मुआवजा देने की बात कह रहा है।
ये भी पढ़े : राममंदिर निर्माण पर बोले चंपत राय : दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा कार्य, प्राण प्रतिष्ठा की विशेष तैयारियां जारी
Also Read
21 Dec 2024 09:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। और पढ़ें