हरदोई के सिंघम का स्वच्छता प्रहरी अवतार : एसपी नीरज जादौन ने छात्रों के साथ गंगा तट पर लगाई झाड़ू

एसपी नीरज जादौन ने छात्रों के साथ गंगा तट पर लगाई झाड़ू
UPT | गंगा तट पर सफाई करते पुलिस अधीक्षक व अन्य

Nov 24, 2024 15:51

हरदोई के गंगा घाट पर आज अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां कई गाड़ियों में सवार होकर अचानक पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दस्ताने पहनकर घाट की सफाई की। वहां मौजूद लोग अचानक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को दस्ताने पहनकर पहुंचते देख दंग रह गए।

Nov 24, 2024 15:51

Short Highlights
  • राजघाट स्थित गंगा तट के किनारे सुबह सवेरे पुलिस अधीक्षक ने चलाया स्वच्छता अभियान 
  • एसपी के साथ पुलिस अधिकारियों, आम जनता और छात्रों ने किया सहयोग
Hardoi News : हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें वहां कानून व्यवस्था को बेहद सख्ती से कायम रखना होता है। अगर पुलिस कर्मियों की ओर से कोई लापरवाही पाई जाती है तो वह उन्हें तुरंत निलंबित कर देते हैं। अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए उनकी कार्यशैली जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चित है। लेकिन अब उनका एक अलग अवतार सामने आया है। हरदोई के इस सिंघम ने हाथ में झाड़ू लेकर गंगा घाट के किनारे सफाई की है। उनके फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस अधीक्षक के काम की सराहना हो रही है।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट योगी की पुलिस का स्वच्छता प्रहरी अवतार 
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन रविवार को हरदोई के गंगा घाट पर हाथों में ग्लव्स पहनकर झाड़ू लेकर पुलिसकर्मी साथियों के साथ झाड़ू लगाते और साफ सफाई करते नजर आए हैं। इसमें  छात्रों ने भी पुलिस अधीक्षक का साथ दिया। हरदोई के इस सिंघम का स्वच्छता प्रहरी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में सभी इसकी सराहना कर रहे हैं। क्राइम की सफाई करने के बाद गंगा तट की सफाई का जिम्मा पुलिस के हाथों से होने के बाद में गंदगी फैलाने वाले लोग भी अब कूड़ा डस्टबिन में ही डाल रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प गंगा के तट पर लिया है। 


एसपी के स्वच्छता प्रहरी अवतार में पुलिस अधिकारी शामिल 
हरदोई के गंगा घाट पर एक अनोखा नजारा आज देखने को मिला है। अचानक कई गाड़ियों से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हाथों में ग्लव्स पहनकर साफ-सफाई की है। अचानक बड़ी मात्रा में हाथों में ग्लव्स पहनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। पहले तो लोगों ने समझा कि यह सभी पुलिसकर्मी यहां इन्वेस्टिगेशन के लिए आए हुए हैं लेकिन बाद में हाथों में डस्टबिन और झाड़ू देखकर लोगों ने पुलिस के साफ सफाई के कार्य की प्रशंसा की है। मामले पर क्षेत्रीय सुधीर ने बताया कि अब लगता है गंगा के तटों की सफाई हो जाएगीक्योंकि इसकी जिम्मेदारी हरदोई के सिंघम नाम से मशहूर पुलिस अधीक्षक ने ले ली है।

नीरज जादौन ने गंगा की स्वच्छता का लिया संकल्प
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस के रूटीन में उनके दैनिक कार्य के अलावा भी समाज में फैली कुरीतियों और गंदगी को भी साफ करने की जिम्मेदारी है। पुलिस के द्वारा अच्छे कामों को देखकर लोग भी प्रेरित होते हैं। कानून व्यवस्था मेंटेन करना तो हमारी जिम्मेदारी है ही साथ ही काफी दिनों से गंगा के तट पर गंदगी की जानकारी मिल रही थी। इसलिए उन्होंने अपने अधिकारी कर्मचारी गणों और एलपीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ में यहां पर साफ सफाई की है और गंगा जी के तटों को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया है।

Also Read

गंगा घाटों की नियमित सफाई में बड़ा योगदान, 'मन की बात' में कार्यों की सराहना

24 Nov 2024 05:46 PM

लखनऊ कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की सराहनीय पहल : गंगा घाटों की नियमित सफाई में बड़ा योगदान, 'मन की बात' में कार्यों की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में कानपुर और लखनऊ के युवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के प्रयास प्रेरणादायक हैं। कानपुर में साफ-सफाई के लिए एक अच्छी पहल हो रही है। और पढ़ें