हरदोई जिले में एक व्यक्ति ने खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर एक स्कूल में निरीक्षण के बहाने एक शिक्षिका से छेड़छाड़ की। फर्जी अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षिका का मोबाइल नंबर लिया, बल्कि उसे अश्लील मैसेज भी भेजे।
हरदोई में फर्जी अधिकारी की शर्मनाक हरकत : शिक्षिका को भेजे अश्लील मैसेज, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
Dec 18, 2024 15:38
Dec 18, 2024 15:38
- आरोपी गजेंद्र सिंह ने निरीक्षण के बहाने शिक्षिका से मोबाइल नंबर लिया।
- शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने और धमकियां देने का आरोप।
ये है मामला
पाली थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की शिक्षिका ने दी तहरीर में बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है और वह कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका भी है। वह अपनी ड्यूटी करने के लिए रोजाना फर्रुखाबाद से आती-जाती है। शिक्षिका ने बताया कि मूल रूप से टंडौना थाना पिहानी निवासी आजाद नगर हरदोई निवासी गजेंद्र सिंह चौहान पुत्र दिनेश पाल सिंह कई बार उसके विद्यालय में आया और खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बहाने उसका नंबर लेने के बाद गजेंद्र सिंह उसे बार-बार फोन करने लगा और आते-जाते उसका पीछा कर परेशान भी करने लगा।
शिक्षिका और उसके पति को दी धमकी
परेशान होकर जब उसने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की तो उन्होंने गजेंद्र सिंह चौहान को बुलाकर डांटा और माफीनामा लिखवा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने गजेंद्र सिंह द्वारा दिया गया माफीनामा 12 सितंबर को उसे दे दिया, लेकिन कुछ समय बाद गजेंद्र सिंह चौहान फिर से उसे अलग-अलग नंबरों से गंदे व अश्लील मैसेज भेजने लगा और आते-जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान करने लगा। परेशान होकर उसने पूरी बात अपने पति को बताई तो उसका पति खुद ही उसे स्कूल से लाने व ले जाने लगा। इससे गजेंद्र भड़क गया और उसने शिक्षिका को धमकी दी कि वह उसके पति को जान से मार देगा। शिक्षिका का आरोप है कि धमकी के बाद गजेंद्र सिंह कई बार स्कूल के आसपास राइफल व पिस्टल के साथ देखा गया, जिससे वह डरी हुई है।
पाली पुलिस ने मामला दर्ज किया
शिक्षिका की तहरीर के आधार पर पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी का कहना है कि गजेन्द्र सिंह चौहान शिक्षा विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है और विभाग से उसका कोई लेना देना नहीं है।
Also Read
18 Dec 2024 10:34 PM
वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर आलोक सिंह को नोएडा कमिश्नरेट बनने के बाद पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह डीजीपी के सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित हैं। और पढ़ें