Hardoi News : रोटी के विवाद में दोस्तों ने की मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

रोटी के विवाद में दोस्तों ने की मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी

Dec 31, 2024 19:24

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रोटी के विवाद को लेकर तीन दोस्तों ने अपने साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी...

Dec 31, 2024 19:24

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रोटी के विवाद को लेकर तीन दोस्तों ने अपने साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके कारण वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले चार दोस्तों के बीच घटी।

तीन दोस्तों ने की साथी की पिटाई
घटना के मुताबिक, गंगाराम और उसके तीन दोस्त धीरू, दीपू और रामधार एक साथ फैक्ट्री में काम करते थे। काम खत्म होने के बाद ये चारों अक्सर साथ में एक ढाबे पर खाना खाने जाते थे। इस दौरान रोटी को लेकर एक मामूली विवाद उत्पन्न हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि धीरू, दीपू और रामधार ने गंगाराम को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई में गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गंगाराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के साले खुशीराम ने इस घटना की शिकायत कछौना कोतवाली में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने तीनों आरोपियों धीरू, दीपू और रामधार को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत के निर्देशानुसार उन्हें जेल भेज दिया है।



गंगाराम की मौत से परिवार में शोक की लहर
कछौना थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी दोस्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है और अब आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है और लोग इस दर्दनाक घटना के कारणों पर हैरान हैं। रोटी को लेकर दोस्तों के बीच हुए इस विवाद ने एक निर्दोष जीवन को समाप्त कर दिया, जिससे परिवार और समाज में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

आईपीएस अखिलेश कुमार को केन्द्र में ​मिली तैनाती, सीआईएसएफ में बने डीआईजी

5 Jan 2025 10:44 PM

लखनऊ Lucknow News : आईपीएस अखिलेश कुमार को केन्द्र में ​मिली तैनाती, सीआईएसएफ में बने डीआईजी

यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें