हरदोई में पटाखा जलाने को हुआ विवाद : दबंगों ने एक युवक को सड़क पर लेटाकर पीटा, सीसीटीवी में हुआ कैद

दबंगों ने एक युवक को सड़क पर लेटाकर पीटा, सीसीटीवी में हुआ कैद
UPT | मारपीट का दृश्य।

Nov 02, 2024 18:09

हरदोई जिले में अपने मकान के बाहर पटाखा जला रहे एक युवक को उसके दबंग पड़ोसियों ने इस बात पर पीट दिया की वह पड़ोसियों के मना करने के ....

Nov 02, 2024 18:09

Short Highlights
  •  पटाखा जलाने से रोकने को लेकर हुआ विवाद।
  • पूरा वाक्या सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस जांच में जुटी।
  • शहर कोतवाली इलाके के बावन चुंगी का मामला।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपने मकान के बाहर पटाखा जला रहे एक युवक को उसके दबंग पड़ोसियों ने इस बात पर पीट दिया कि वह पड़ोसियों के मना करने के बाद भी पटाखा जला रहा था जिसके बाद दर्जन भर लोगों ने युवक को घेर लिया और जमकर उसकी लात घूंसों से पिटाई की।



 यही नहीं युवक को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। पिटाई की यह तस्वीर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। पीड़ित ने फिलहाल पुलिस को सीसीटीवी तस्वीरों के साथ लिखित शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
 
ताबड़तोड़ पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद 
सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों को देखिए जिसमे कई लोग एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे है। दरअसल यह मामला शहर कोतवाली इलाके के बावन चुंगी के पास सदानंद पैलेस वाली गली की है। यहां के रहने वाले धर्मेंद्र का आरोप है कि वह दीपावली की पूजन के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के बाहर पटाखे चला रहा था तभी उसके के पड़ोस में रहने वाले दबंग सुशील वगैरह ने उसे पटाखे चलाने से रोका लेकिन जब वह नहीं माना तो सुशील, रिंकू ,गुड्डू, मनोज ,विनोद ,सरोज ,पंकज, विकास, आकाश सहित कई लोगों ने उसे मकान के बाहर गिरकर लात घूसों से जमकर पीटा यही नहीं सबने मिलकर उसे सड़क पर गिराकर काफी देर तक पिटाई की। घटना की तस्वीरें पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। 
पुलिस ने शुरू की मामले में कार्यवाही 
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने सीसीटीवी तस्वीरों के साथ पुलिस को पूरे वाकये की सूचना दी है पुलिस फिलहाल पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

Also Read

प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक सभी पद होंगे सरकारी

22 Nov 2024 11:16 PM

लखनऊ यूपी के 71 महाविद्यालयों को मिला राजकीय दर्जा : प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक सभी पद होंगे सरकारी

प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। और पढ़ें