Hardoi News : हरदोई में बिजली विभाग को बारिश का सहारा, भीषण गर्मी में फेल होने लगे उपकरण

हरदोई में बिजली विभाग को बारिश का सहारा, भीषण गर्मी में फेल होने लगे उपकरण
UPT | ट्रांसफ़ॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए डाला जा रहा पानी

Jun 19, 2024 14:20

हरदोई में अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र बताते हैं कि भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। अधिक तापमान होने के कारण बिजली उपकरणों में समस्या आ रही है। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी फाल्ट को समय रहते सही करने का प्रयास कर रहे हैं।

Jun 19, 2024 14:20

Short Highlights
  • हरदोई में तापमान 40 से 47 डिग्री के बीच पहुंच रहा
  • डीएम चौराहे फीडर में डेढ़ घंटे में 19 बार बिजली हुई गुल 
  • रात दिन लोकल फाल्ट सही करने में जुटा बिजली विभाग

 

Hardoi News : हरदोई शहर में भीषण गर्मी के चलते बिजली के उपकरण भी फेल होने लगे हैं। लोकल फाल्ट चरम पर हैं। 95 मिनट में 19 बार बिजली गुल हुई। बिजली न आने से लोगों का सब्र जवाब दे रहा है। अब बिजली विभाग को भी बारिश का इंतजार है। ट्रांसफार्मरों को पंखे, कूलर और पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है।  

जनपद में तापमान 40 से 47 डिग्री के बीच रहा पहुंच
हरदोई जिले में तापमान 40 से 47 डिग्री के बीच पहुंच रहा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। बिजली की खपत बढ़ने से बिजली के उपकरणों पर लगातार लोड बढ़ रहा है। इसके चलते उपकरण खराब होने लगे हैं। बिजली लाइन जलने के साथ ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा जंपर जलने और ट्रांसफार्मर की केबल जलने से भी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली उपकेंद्र पर लगे उपकरण भी ओवरलोड के कारण खराब होकर बंद हो रहे हैं। इससे विभाग को बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को निर्धारित अवधि में बिजली नहीं मिल पा रही है। एक तरह से देखा जाए तो इसका कारण लोड बढ़ना है, क्योंकि अब कूलर की जगह एसी ले रहे हैं।

डीएम चौराहे फीडर में डेढ़ घंटे में 19 बार बिजली हुई गुल 
हरदोई शहर के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े डीएम चौराहा फीडर में लोकल फाल्ट के चलते डेढ़ घंटे में 19 बार बिजली गुल हुई। इसके चलते उपभोक्ताओं को कटौती का दंश झेलना पड़ा। शहर के आवास विकास में रात 11 बजे ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हो गई। इसके चलते भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए। सांडी रोड विद्युत उपकेंद्र व चरौली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र की आपूर्ति रात में तीन घंटे बाधित रही। इसके चलते उपभोक्ता परेशान रहे। शहर के नगरीय विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन व एसएसओ तैनात हैं। उपकेंद्र पर आठ-आठ घंटे के लिए गैंग तैनात रहती है। लेकिन यहां एक ही कर्मचारी के पास सारे अधिकार हैं। वह केबल देगा और उसके आने के बाद ही लाइन ठीक होगी। इसके चलते उपभोक्ता परेशान हैं।

भीषण गर्मी के कारण बिजली की बढ़ी भारी मांग 
हरदोई में अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र बताते हैं कि भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। अधिक तापमान होने के कारण बिजली उपकरणों में समस्या आ रही है। उपकेंद्र पर पर्याप्त कर्मचारी तैनात हैं। वह लगातार शहर में होने वाली फाल्ट को समय रहते सही करने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें