उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। थाने से न्याय की आस लेकर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला हुआ। इसमें महिला सहित कई लोग हुए घायल...
हरदोई में जमीनी विवाद में दो गुटों में टकराव : थाने से निकले तो कर दिया हमला, लाठी-डंडे चलने से महिला समेत कई लोग घायल

Dec 19, 2024 16:22
Dec 19, 2024 16:22
- थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव खेरवा दलौली का मामला
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव खेरवा दलौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसकी लिखित शिकायत थाने पर देकर एक पक्ष के लोग लौट रहे थे। इसी दौरान गांव खेरवा के पास पहले से घात लगाए बैठे एक पक्ष ने लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच लाठीचार्ज और लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टड़ियावां पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।
मौके पर पहुंची पुलिस, मामला शांत कराया
उधर क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, मामला शांत करा दिया गया है, कोई कानूनी समस्या नहीं है, विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।
Also Read

19 Dec 2024 10:49 PM
जिले के जनप्रतिनिधि इन दिनों अराजकतत्वों के निशाने पर हैं। भाजपा के एमएलसी अवनीश सिंह के कॉलेज में चोरी, भाजपा मिश्रिख सांसद अशोक रावत का पुतला फूंकने के बाद अब भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे संग बदसलूकी की गई। और पढ़ें