Hardoi News :  सड़क हादसे में प्रधान समेत चार घायल, इलाज के दौरान एक की मौत

सड़क हादसे में प्रधान समेत चार घायल, इलाज के दौरान एक की मौत
UPT | दुर्घटनाग्रस्त कार और मृतक का फाइल फोटो।

Nov 05, 2024 19:18

हरदोई में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी...

Nov 05, 2024 19:18

Short Highlights
  • दुर्घटना में घायल प्रधान समेत चार लोगों का चल रहा इलाज।
  • मल्लावां के शुक्लपुर मोड़ के पास हुआ हादसा।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं मृतक के शव का पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
 
ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हुआ हादसा 
बताते चलें कि राजस्थान से वापस आ रहे प्रधान नरेंद्र पुत्र चिरंजू, कुन्हा लाल पुत्र भगवानदीन (उम्र 65 वर्ष), छेदीलाल पुत्र रामपाल (उम्र 26 वर्ष), राम चंद्र पुत्र हेतराम (उम्र 55 वर्ष) और कल्याण पुत्र शिवलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी गण महानेपुर मल्लावां जो कि शुक्लपुर मोड़ के पास गहरी नींद में झपकी आ जाने के चलते स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
 
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
इसमें सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएससी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने 65 वर्षीय कुन्हालाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में प्रधान नरेंद्र को लखनऊ और छेदीलाल रामचंद्र, कल्याण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
 
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक कुन्हालाल का पंचायत नाम भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पारिवारिक जनों को समय से दे दी गई थी। सूचना के बाद पारिवारिक जनों में कोहराम बचा हुआ है और पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Also Read

सीएम योगी का निर्देश- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें

6 Nov 2024 12:56 AM

लखनऊ Lucknow News :  सीएम योगी का निर्देश- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट प्राविधान के सापेक्ष शासन द्वारा जारी स्वीकृतियों/विभागाध्यक्ष.... और पढ़ें