Hardoi News :  एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में लहराया परचम, हरदोई भाजपा कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न

एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में लहराया परचम, हरदोई भाजपा कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न
UPT | जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता।

Nov 24, 2024 00:29

महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के पक्ष में जनता के जनादेश ने विपक्षी दलों के होश फाख्ता कर दिए। भाजपा जिला कार्यालय पर एमएलसी मुकेश शर्मा...

Nov 24, 2024 00:29

Hardoi News : महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के पक्ष में जनता के जनादेश ने विपक्षी दलों के होश फाख्ता कर दिए। भाजपा जिला कार्यालय पर एमएलसी मुकेश शर्मा और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने नतीजों पर बोलते हुए कहा कि यह विजय मोदी और योगी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मोहर है। भाजपा की जनकल्याण नीतियों से हर वर्ग का लाभ हो रहा है। जिला अध्यक्ष की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाज़ी कर एक-दूसरे को बधाई दी।
 
एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर लगाई मोहर
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि देश में जनता का अटूट विश्वास भाजपा गठबंधन के साथ है। भाजपा ने देश और समाज को जोड़ने का काम किया है। वही विपक्ष सत्ता पर काबिज होने के लिए देश और समाज में विघटन पैदा करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने के लिए लगी रहती है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी को जनता ने जवाब दे दिया और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर अपनी मोहर लगा दी। यूपी उपचुनाव की नौ सीटों में से सात सीटों पर कहा कि भाजपा ने समाज को जोड़ने और भविष्य की पीढ़ी को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की नीतियों पर काम किया। 

ये भी पढ़ें : Varanasi News : ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला
 
मोदी योगी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की लिख रहा इबारत 
प्रदेश माफियाराज से बाहर निकल कर औद्योगिकराज की इबारत खड़ी कर रहा है। जिसने प्रदेश को आर्थिक रूप में देश में अग्रणी राज्य बना दिया है। समाजवादी पार्टी का खौफ आज भी जनता के ज़हन में बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में सपा कांग्रेस ने जो संविधान के नाम पर लोगों को बरगलाया, हकीकत जानकर उसका जवाब जनता ने उपचुनाव के नतीजों में दे दिया।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं
 
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद 
प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीएफ डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, सतेंद्र राजपूत, जिलामंत्री अविनाश पांडेय, अजय शुक्ल, आज़ाद भदौरिया, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, सहमीडिया प्रभारी, परेश लोहिया, सत्यम शुक्ल, अविनाश मिश्र, मुकुल सिंह, सुहाना जैन, गोपाल अग्रवाल, आशुतोष बाजपई, हर्षित मिश्र, सनी दिक्सित आदि मौजूद रहे।

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें