भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की वारदात में आरोपियों के पास से चोरी की भैंस और पिकअप भी बरामद की गई। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Hardoi News : पचदेवरा पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले दो शातिर पकड़े, पिकअप बरामद
Jan 02, 2025 14:19
Jan 02, 2025 14:19
- पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
- ग्रामीण इलाकों में पालतू पशुओं की चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरदोई के पचदेवरा थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि गहबरा गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम ने भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घर के बाहर बंधी भैंस को किसी ने चोरी कर लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुखबीर उर्फ हरिनाम पुत्र ठाकुर प्रसाद व एक अन्य निवासी गांव रोरा थाना सांडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भैंस चोरी में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों के पास से भैंस भी बरामद कर ली गई है। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
हरदोई जिले के ग्रामीण इलाकों में पालतू पशुओं की चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जिसमें बकरे और भैंस चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिलती रहती है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में और भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर रही है।
Also Read
6 Jan 2025 10:32 PM
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें