UPPSC PCS Prelims Exam : हरदोई में सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा, चप्पे–चप्पे पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हरदोई में सकुशल संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा, चप्पे–चप्पे पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
UPT | निरीक्षण करते डीएम एसपी

Dec 22, 2024 19:56

परीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों और ओएमआर शीट को स्ट्रांग रूम से सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया...

Dec 22, 2024 19:56

Short Highlights
  • 13 केंद्रों पर सकुशल संपन्न परीक्षा
  • पहली पाली में 2243 और दूसरी पाली में 2222 परीक्षार्थी रहे उपस्थित 
  • जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 2024 पीसीएस प्री परीक्षा को 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस परीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों और ओएमआर शीट को स्ट्रांग रूम से सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। इसके बाद, दोनों अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए परीक्षा की निगरानी
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले, वे टड़ियावां स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां परीक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी पहले ही पहुंच चुके थे और प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा चुका था। इसके बाद, दोनों अधिकारी स्वशासी राज्य मेडिकल परीक्षा केंद्र और महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का भी निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की।



सभी दिशानिर्देशों का पालन किया सुनिश्चित
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज, आर्य कन्या महाविद्यालय और अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी दिशानिर्देशों का पालन हो। इसके साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को शुचितापूर्वक और सही तरीके से सुनिश्चित करें। 

शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा
हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्वक संपन्न हुई। कुल 5664 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से पहले पाली में 2243 और दूसरी पाली में 2222 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रशासन की सतर्कता और प्रभावी निगरानी के तहत शांतिपूर्वक पूरी हुई।

ये भी पढ़ें- गूगल मैप ने फिर दिया धोखा : गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों की छूटी UPPSC PCS परीक्षा

Also Read

यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

22 Dec 2024 09:37 PM

लखनऊ राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप : यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें