हरदोई जिले में पुलिस ने बकरा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी लग्जरी कार का इस्तेमाल करके बकरा चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी ने चोरी की वजह...
लग्जरी कार से बकरा चोरी : हरदोई पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह
Dec 15, 2024 14:37
Dec 15, 2024 14:37
- पूरी तैयारी के साथ लग्जरी कार में घात लगाकर करता था बकरी चोरी
- पुलिस ने चोर को नकदी और कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी, क्योंकि क्षेत्र में बकरा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। पुलिस ने कड़ी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी की घटना के बारे में खुलासा किया। आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि वह अपनी कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और इसके लिए वह किसी प्रकार की चोरी करने का तरीका अपनाता था।
यह था आरोपी का modus operandi
हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र में बकरा चोरी की घटनाओं की सूचना पुलिस को मिल रही थी। एक प्रमुख घटना में सराय मारूफपुर निवासी दिलदार हुसैन का बकरा चोरी हो गया था। उन्होंने इस बकरे को बड़े प्यार और देखरेख से पाला था। उस वक्त यह पता चला था कि चोरी किसी कार से की गई थी।
पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए कड़ी मेहनत की। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मोहम्मद सबी था, जो मुजफ्फरपुर के किदवई नगर का निवासी था। पुलिस ने उसकी कार से 40 हजार रुपये और चोरी में इस्तेमाल की गई आई-10 कार को बरामद किया।
आरोपी की बेरोजगारी बनी चोरी की वजह
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने चोरी की पूरी कहानी सुनाई। मोहम्मद सबी ने बताया कि वह बेरोजगार था और पैसों की तंगी के कारण उसने यह अजीब तरीका अपनाया। उसने बताया कि वह रोज तैयार होकर अपनी लग्जरी कार में घूमता था और मौका देखकर बकरा चुराता था। उसके लिए यह काम एक तरह से रोजगार का माध्यम बन गया था, हालांकि वह यह भी मानता था कि यह अपराध था।
आरोपी ने माना कि चोरी की रकम से वह अपनी जरूरतों को पूरा करता था। उसके पास से मिले 40 हजार रुपये उसकी बताई गई चोरी की रकम थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब उसकी आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी कार और नगदी बरामद की
संडीला कोतवाली के उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से बकरा चोरी की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत से मामले की जांच की और आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी के पास से 40 हजार रुपये और उसकी चोरी में इस्तेमाल की गई आई-10 कार बरामद की गई।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें