हरदोई पुलिस ने बेनीगंज क्षेत्र में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की।
हरदोई पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार : चोरी गए मोबाइल फोन और बैटरी बरामद
Dec 16, 2024 09:52
Dec 16, 2024 09:52
- गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
- आरोपियों ने सहदीन क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
शातिर चोरों का पुलिस ने किया पर्दाफाश
हरदोई के बेनीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम सर्वजीत और धर्मेंद्र है। इन दोनों आरोपियों ने बेनीगंज थाना क्षेत्र के सहदीन इलाके में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश थी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो बैटरियां बरामद की हैं, जो उन्होंने हाल ही में चुराई थीं।
सहदीन में हुई थी चोरी की वारदात
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने इन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सहदीन क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी के बाद जांच पड़ताल शुरू की और चोरी गए सामान को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि चोरी की इस वारदात में दोनों आरोपी शामिल थे और इनकी गिरफ्तारी से इस अपराध का पर्दाफाश हुआ।
आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया। न्यायालय में सुनवाई के बाद, आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने बताया कि इन चोरों पर अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद बेनीगंज क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनता में खुशी की लहर है, क्योंकि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है।
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
हरदोई पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अपराधों पर काबू पाया जा सके। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने सभी पुलिस कर्मियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ मुहिम जारी रखने का आश्वासन दिया है।
Also Read
16 Dec 2024 12:32 PM
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य सदस्यों से सवाल पूछने को कहा। लेकिन, विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा। इस पर सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोगों के पास पूछने के लिए सवाल नहीं हैं, इसलिए आप लोग हंगामा कर रहे है। और पढ़ें