Hardoi News : पुलिस ने भाजपा एमएलसी के बेटे को धमकी देने वाले आरोपी को वाराणसी से किया गिरफ्तार

पुलिस ने भाजपा एमएलसी के बेटे को धमकी देने वाले आरोपी को वाराणसी से किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी

Dec 20, 2024 14:17

भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकी देने के मामले में हरदोई पुलिस ने वाराणसी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dec 20, 2024 14:17

Hardoi News : भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकी देने के मामले में हरदोई पुलिस ने वाराणसी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोल्डी पटेल (पुत्र दयाराम पटेल) के रूप में हुई है, जो वाराणसी जिले के सवाईपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर का निवासी है।

फोन पर दी थी धमकी
घटना मंगलवार को हुई जब भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे संचित अग्रवाल को फोन पर धमकी दी गई। संचित ने कछौना थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लगभग 12:32 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को "गोल्डी बरार" बताते हुए उनसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपी ने धमकी भरे लहजे में एमएलसी से बात कराने की मांग की। फोन काटने के बाद संचित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत दर्ज होते ही कछौना थाना पुलिस हरकत में आ गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, जो वाराणसी में मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने वाराणसी पहुंचकर गोल्डी पटेल को गिरफ्तार कर लिया।



आरोपी की पहचान और आरोप
गिरफ्तार गोल्डी पटेल पर भाजपा एमएलसी और उनके परिवार को धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फोन पर खुद को कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार बताने का प्रयास किया, जिससे संचित अग्रवाल और उनके परिवार को भयभीत किया जा सके। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान
हरदोई पुलिस के अनुसार, आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read

यात्रियों से भरी बस डंपर में घुसी, दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार 

21 Dec 2024 12:54 AM

लखनऊ लखनऊ में भीषण सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस डंपर में घुसी, दर्जनों घायल, मची चीख-पुकार 

लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप... और पढ़ें