उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रशासन का बुलडोजर रविवार को शहर में हुए अवैध अतिक्रमण पर चला। बीते लगभग 15 दिनों से जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के माध्यम से...
Hardoi News : अवैध अतिक्रमण पर गरजा नगर पालिका का बुलडोजर
Sep 01, 2024 17:37
Sep 01, 2024 17:37
अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्ती से कार्रवाई
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब इन अतिक्रमण करने वालों पर बराबर ही नजर बनी रहेगी। किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। फिर भी यदि कोई नहीं मानता है, तो फिर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
प्रशासन ने रविवार से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। जो अगले कई दिनों तक लगातार जारी रहेगा। रविवार को इसी क्रम में DM चौराहे से लेकर शाहजहांपुर रोड तक जहां तक नगर पालिका की सीमा है, वहां तक अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन द्वारा चलवाया गया है।
दुकानदार टीन शेड डालकर किया था अतिक्रमण
इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी स्वयं मौजूद रहे। भारी पुलिस फोर्स इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ मौजूद रहा। डीएम चौराहे से ही तमाम दुकानदार टीन शेड डाले हुए अतिक्रमण कर रहे थे। साथ ही नाले को पाट रखा था। इन सभी को जेसीबी से हटवाया गया, साथ ही प्रशासन ने इनको हिदायत भी दी कि भविष्य में अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
पेट्रोल पंप ने भी कर रखा था अतिक्रमण
पिहानी चुंगी पर स्थित सैनिक पेट्रोल पंप में कंपनी का बोर्ड फुटपाथ पर लगा दिया गया था। चारों तरफ उसको घेरकर चिनाई करा दी गई थी। जिसको जेसीबी से तुड़वाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। डीएम चौराहा की तरफ यह अभियान चलाया गया है। सोमवार को दूसरे रूट पर अभियान चलाया जाएगा। पहले की तरह अब नहीं होगा कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा से लोग अतिक्रमण कर लेते थे। अब उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। जिसमें सतत निगाह प्रशासन बनाए रहेगा।
Also Read
23 Nov 2024 03:08 PM
प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना के बीच यूपी के मंत्रियों ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा करने के साथ ही सपा पर निशाना साधा है। और पढ़ें