Hardoi News : हरदोई में पत्रकारों से रूबरू हुए नए एसपी, बोले- पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में पत्रकारों का विशेष योगदान

हरदोई में पत्रकारों से रूबरू हुए नए एसपी, बोले- पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में पत्रकारों का विशेष योगदान
UPT | पत्रकारों से भेंट वार्ता करते नए एसपी

Jul 17, 2024 01:38

एसपी ने आगे कहा कि उनके आने के बाद हरदोई के पुलिस महकमे में बहुत बड़ा परिवर्तन जल्द ही देखने को मिलेगा। एसपी ने कहा कि पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में जितना योगदान पुलिसकर्मियों का होता…

Jul 17, 2024 01:38

Short Highlights
  • साइबर क्राइम, अवैध असलहा फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाने की बात कही 
  • बोले-पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में पत्रकारों का विशेष योगदान
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवागंतुक एसपी नीरज कुमार जादौन ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए। एसपी जादौन ने अपने अनुभव पत्रकारों के साथ साझा किए और जिले की पुलिसिंग के बारे में खुलकर बात की। एसपी जादौन ने पत्रकारों से हरदोई के पुलिस महकमे में सुधार के लिए राय शुमारी कर पत्रकारों से सुझाव मांगे। एसपी जादौन द्वारा सुझाव मांगे जाने पर पत्रकारों ने एसपी को हरदोई पुलिस की कार्यशैली के बारे जानकारी दी और पुलिस के कामकाज करने में कैसे सुधार किया जा सकता है, यह सुझाव भी दिए। 
 
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से की भेंट वार्ता 
पत्रकारों से मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने एसपी नीरज कुमार जादौन से उनके आईपीएस बनने के सफर के बारे में जानकारी मांगी तो वहीं पत्रकारों ने हरदोई की कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए एसपी के पास क्या रोडमैप है, इस मुद्दे पर भी सवाल किए तो एसपी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जो भी संभव होगा वह अवश्य करेंगे। पत्रकारों ने एसपी से पुलिस महकमे में राजनैतिक हस्तक्षेप के बारे में सवाल दागा तो एसपी जादौन ने कहा कि इससे पहले जो भी होता रहा है, वह अब नहीं चलेगा और कानून व्यवस्था के मामले में किसी का भी राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी जादौन ने साइबर क्राइम, अवैध असलहा फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाने की बात कही तो वहीं उन्होंने कहा कि पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा।
 
पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में पत्रकारों का विशेष योगदान 
एसपी ने आगे कहा कि उनके आने के बाद हरदोई के पुलिस महकमे में बहुत बड़ा परिवर्तन जल्द ही देखने को मिलेगा। एसपी ने आगे कहा कि पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने में जितना योगदान पुलिसकर्मियों का होता है उतना ही योगदान पत्रकारों का भी होता है, क्योंकि पत्रकारों के माध्यम से आने वाली सूचनाओं से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का अवसर पुलिस को मिलता है, इसलिए पत्रकारों के काम को कमतर नहीं आंका जा सकता है। ग्रामीण अंचलों की सूचनाएं पत्रकारों के माध्यम से ही सबसे पहले पुलिस तक पहुंचती है और फिर पुलिस उस पर कार्रवाई करती है। एसपी ने कहा कि अब हरदोई की पुलिस पत्रकारों के साथ मिलकर हरदोई की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करेगी।

Also Read

डॉक्टर की कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

6 Oct 2024 09:50 PM

लखनऊ Lucknow Crime : डॉक्टर की कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

महानगर इलाके में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। आरोपी कार चालक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का डॉक्टर वैभव अग्रवाल बताया जा रहा है। और पढ़ें