हरदोई के टेनी गांव में चकबंदी का विरोध : किसानों का धरना जारी, हाथों में झाड़ू लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

किसानों का धरना जारी, हाथों में झाड़ू लेकर किया अनोखा प्रदर्शन
UPT | झाड़ू हाथ में लेकर प्रदर्शन करते किसान

Nov 18, 2024 20:55

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसानों का एक गांव की चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में धरना प्रदर्शन आमरण अनशन जारी है...

Nov 18, 2024 20:55

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टेनी गांव में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 45 दिनों से चल रहे इस धरना प्रदर्शन में किसानों ने अनोखे तरीकों से अपना विरोध जताया है। आज के प्रदर्शन में, किसानों ने हाथों में झाड़ू लेकर थाली बजाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। किसानों का यह विरोध प्रदर्शन आमरण अनशन के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे 9 अक्टूबर से जारी है। 

किसानों की चकबंदी निरस्त करने की मांग
धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राहुल मिश्रा ने स्पष्ट किया कि टेनी गांव के किसान चकबंदी प्रक्रिया का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि चकबंदी प्रक्रिया में कई खामियां हैं, जिनके चलते किसानों की जमीन और फसलों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसी कारण से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चकबंदी प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए और धारा 6 को लागू किया जाए। 

प्रशासनिक चौपाल का भी हुआ विरोध
इससे पहले भी बंदोबस्त अधिकारी द्वारा टेनी गांव में एक चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसे किसानों ने कड़ा विरोध करते हुए रद्द करवा दिया था। किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया है और उचित समाधान नहीं निकाला। आज के प्रदर्शन में, किसानों ने हाथों में झाड़ू पकड़कर थाली बजाई, जो कि प्रशासन के रवैये के खिलाफ उनका विरोध प्रदर्शन था। 

प्रमुख किसान नेता और उनके समर्थन
धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले मुख्य किसानों में राहुल मिश्रा के साथ-साथ ओम पाल सिंह, दयालु सिंह, श्यामल, भगवान दीन, जवाहर लाल, बबलू, महेंद्र सहित सैकड़ों किसान शामिल थे। उन्होंने प्रशासन को लिखित रूप से अपनी मांगें प्रस्तुत की हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। 



पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण विरोध
आज का प्रदर्शन पुलिस प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा की व्यवस्था की, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। किसान नेताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष करेंगे और अगर प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है, तो आंदोलन और भी बड़ा रूप ले सकता है। 

चकबंदी के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन
किसानों का यह अनिश्चितकालीन अनशन प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। चकबंदी निरस्त करने की मांग को लेकर यह आंदोलन अब राज्य स्तर पर चर्चित हो गया है। किसान संगठन यह भी कह रहे हैं कि वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं, ताकि उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान निकल सके। 

Also Read

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

19 Nov 2024 01:25 AM

लखनऊ Lucknow News :  मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.... और पढ़ें