Hardoi News : हरदोई के बेहटा गोकुल में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, सांसद जयप्रकाश के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

हरदोई के बेहटा गोकुल में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, सांसद जयप्रकाश के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
UPT | रेल मंत्री और सांसद जयप्रकाश रावत

Nov 24, 2024 00:26

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित बेहटा गोकुल रेलवे फाटक पर जल्द ही एक ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों लोगों की यात्रा सुगम होगी।

Nov 24, 2024 00:26

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित बेहटा गोकुल रेलवे फाटक पर जल्द ही एक ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों लोगों की यात्रा सुगम होगी। इस ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा रेलवे को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। इस मंजूरी के बाद श्रीराम शुगर मिल हरियावां ने सांसद का आभार व्यक्त किया है, क्योंकि इस मार्ग से किसान बड़ी संख्या में गन्ना लेकर मिल तक पहुंचते हैं।

सांसद की मांग पर ओवरब्रिज को मिली हरी झंडी
सांसद जयप्रकाश रावत ने इसी वर्ष 27 जुलाई को रेलवे को एक पत्र भेजकर बेहटा गोकुल रेलवे फाटक संख्या 289 सीटी 2 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस रेलवे फाटक के बंद होने से हरदोई, सदर, और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दैनिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग हरदोई-पिहानी-चपरतला सड़क से होकर गुजरता है, जो किसानों, उद्योगों, और आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता है। इसी मार्ग पर नेशनल हाईवे 731 गांव सकाहा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 10.8 किलोमीटर का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण भी किया जा चुका है।

रेलवे फाटक के बंद होने से हो रही थी समस्या
बेहटा गोकुल रेलवे फाटक के पास से हर दिन सैकड़ों गाड़ियां और हजारों लोग गुजरते हैं। किसी भी रेलगाड़ी के गुजरने के दौरान यह फाटक अक्सर लंबे समय तक बंद रहता है, जिससे लगभग 300 से 400 गांवों के 40,000 से 50,000 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। किसानों को अपने खेतों से गन्ना शुगर मिल तक पहुंचाने में देरी होती थी, और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के दैनिक जीवन पर इसका सीधा असर पड़ रहा था। इसी समस्या के समाधान के लिए सांसद ने ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की थी ताकि जनता को राहत मिल सके।

रेलवे ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
सांसद जयप्रकाश रावत की पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और रेलवे ने इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद, क्षेत्रीय उद्योगों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रीराम शुगर मिल हरियावां के अधिकारियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा कदम माना है।



शुगर मिल ने किया सांसद का आभार व्यक्त
शुगर मिल हरियावां के प्रबंधकों ने कहा कि इस ओवरब्रिज से गन्ना लाने वाले किसानों को बहुत सहूलियत होगी। इससे यातायात बाधाएं कम होंगी और किसानों का समय बचेगा। सांसद की इस महत्वपूर्ण पहल से हरदोई जिले के विकास में एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

स्थानीय जनता में खुशी की लहर
ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी से स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल है। यह ओवरब्रिज इस क्षेत्र के गांवों को शहर से बेहतर तरीके से जोड़ेगा और आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएगा। इस पहल को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे और इस ओवरब्रिज का निर्माण उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें