Hardoi News : हरदोई में ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

हरदोई में ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल
UPT | ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत।

Jun 13, 2024 03:08

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर सोमवार को ग्राम सुन्नी के पास ई-रिक्शा से एक परिवार रिश्तेदारी को जा रहे थे। इसी बीच ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कई लोग गम्भीर...

Jun 13, 2024 03:08

Short Highlights
  • घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती एक युवक की मौत 
  • लखनऊ हरदोई पलियार राज मार्ग पर पलटा सवारियों से भरा ई रिक्शा
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर सोमवार को ग्राम सुन्नी के पास ई-रिक्शा से एक परिवार रिश्तेदारी को जा रहे थे। इसी बीच ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर ने गिरीश को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज कछौना सीएचसी में चल रहा है।
 
रिश्तेदारी जाते समय ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत 
हरदोई के ग्राम परेन्दा थाना सण्डीला निवासी गिरीश पुत्र लालता प्रसाद अपने परिवार के साथ सोमवार को रिश्तेदारी ग्राम पहुंतेर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ हरदोई पलिया राजमार्ग पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें परिवार के लोग छोटी पत्नी मिश्रीलाल उम्र 36 वर्ष, मिश्रीलाल पुत्र लालता प्रसाद उम्र 38 वर्ष, दो छोटे बच्चे घायल हो गए। वहीं गिरीश की हालत गंभीर होने के कारण मृत्यु हो गई। गिरीश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। गिरीश की माली हालत ठीक नहीं है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
 
अनियंत्रित ई रिक्शा के संचालन के चलते हो रही दुर्घटनाएं 
हरदोई जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। यातायात नियमों के अनदेखी के चलते आए दिन कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ता है मामले पर जानकारी देते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए एक मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read

डॉक्टर की कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

6 Oct 2024 09:50 PM

लखनऊ Lucknow Crime : डॉक्टर की कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

महानगर इलाके में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। आरोपी कार चालक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का डॉक्टर वैभव अग्रवाल बताया जा रहा है। और पढ़ें