Hardoi District
ऑथर Lekhchand

Hardoi News : पड़ोसी ही निकला कारोबारी का किडनैपर, पिज्‍जा ब्‍वॉय के साथ मिलकर रची थी साजिाश

पड़ोसी ही निकला कारोबारी का किडनैपर, पिज्‍जा ब्‍वॉय के साथ मिलकर रची थी साजिाश
UP Times | The neighbor turned out to be the kidnapper of the businessman

Dec 23, 2023 01:27

हरदोई जिले में अपहरण किए गए कपड़ा व्‍यापारी को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बचा लिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया।

Dec 23, 2023 01:27

Short Highlights
  • हरदोई में पुलिस ने कपड़ा कारोबारी को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त
  • अपहरणकर्ता पिज़्ज़ा बॉय पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
  • 20 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती
Hardoi news : यूपी के हरदोई जिले में तीन दिन पूर्व अपहरण किए गए कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने अपहरण की फिरौती लेने आए अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद व्‍यापारी को बिना किसी हानि के बचा लिया। वहीं अपहरणकर्ताओं में एक पिज्‍जा डिलीवरी ब्‍वॉय भी शामिल था। जिसको मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए रंजिश से अपहरण तक की पूरी कहानी।

फिरौती की रकम लेने आए थे, धरे गए
बता दें कि बीते मंगलवार को कार सवार अपहरण कर्ताओं ने कपड़ा कारोबारी का दुकान से घर लौटते समय अपहरण कर लिया था। अपहरण कर्ताओं ने अपहृत कारोबारी के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। शुक्रवार को अपहरण कर्ता फिरौती की रकम लेने आए थे। लेकिन इन अपहरणकर्ताओं को इस बात का इल्‍म नहीं था कि पुलिस ने पहले से ही उनके लिए जाल बिछा रखा है और उनका इंतजार कर रही थी। फिरौती की रकम लेने आए बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी देखकर, फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। जिसमें एक अपहरणकर्ता पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

पड़ोसी ही निकला कारोबारी का अपहरणकर्ता
घायल बदमाश की निशानदेही पर अपहृत कारोबारी को पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। जिसके बाद सामने आया कि कपड़ा कारोबारी के अपहरण का सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी ही है। जिसने गैर जनपद से अपने साथियों को बुलाकर कारोबारी के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था और बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

यह थी घटना
हरदोई जिले में पाली थाना इलाके के वारी गांव का रहने वाला कपड़ा व्‍यापारी रावेंद्र मिश्रा बीते मंगलवार को अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण लिया था और उसे कार में लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद मौके पर कपड़ा कारोबारी की बाइक, चश्मा और जूते बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। वहीं अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। लखनऊ एस टी एफ को भी अपहरण कर्ताओं की खोजबीन के लिए लगाया गया था।

लेने आए थे फिरौती की रकम
बताया गया कि शुक्रवार को अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने के लिए आए थे। जहां तयशुदा स्थान नकटोरा-पाली मार्ग पर कनकापुर लाल गांव के पास पुलिस पहले से ही उनका इंतजार कर रही थी। अपहरण कर्ताओं के आने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग में बाराबंकी जिले का रहने वाला बदमाश विशाल वर्मा पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।  जबकि उसके साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को कब्‍जे में लेते हुए उसकी निशानदेही पर अपहृत रावेंद्र मिश्रा को थाना सवायजपुर क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से सकुशल बरामद कर लिया है। 

पड़ोसी ने पिज्‍जा ब्‍वॉय के साथ‍ मिलकर रची थी साजिश
एसपी हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी के मुताबिक कपड़ा कारोबारी रावेंद्र मिश्रा की अपने पड़ोसी रविकांत मिश्रा से पुरानी रंजिश थी। रविकांत मिश्रा ने अपहरण और फिरौती की इस पूरी वारदात की साजिश रची थी। रविकांत लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका है। उसने लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड और पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय की नौकरी करने वाले बाराबंकी निवासी अपने साथी विशाल वर्मा को इस अपहरण में शामिल किया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और अपहरण करने के बाद कारोबारी रावेंद्र को गन्ने के खेत में बांधकर डाल दिया था। आज फिरौती की रकम लेने के लिए यह लोग आए थे, इसी के आधार पर पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई और फिर एक बदमाश को गिरफ्तार कर रावेंद्र की बरामदगी की गई है। शेष अपहरण कर्ताओं की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपहरण कर्ता विशाल वर्मा के खिलाफ अपहरण और लूट के बाराबंकी जिले में कई मामले दर्ज हैं। 
 

Also Read

लखनऊ में हेलमेट केस से पुलिस महकमे में मची खलबली, जानिए पूरा मामला

27 Sep 2024 02:28 PM

लखनऊ Lucknow Crime : लखनऊ में हेलमेट केस से पुलिस महकमे में मची खलबली, जानिए पूरा मामला

राजधानी में पहली बार कोर्ट के आदेश पर हेलमेट चोरी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस हेलमेट चोरों की तलाश में जुट गई है।  और पढ़ें