हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना असही गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार युवक एक अज्ञात वाहन के साथ टकरा गए
Hardoi Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक की मौत
Nov 24, 2024 15:19
Nov 24, 2024 15:19
- ससुराल गए जीजा की मार्ग दुर्घटना में मौत, साला घायल
- इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जीजा को किया मृत घोषित
असही गांव के पास हुआ हादसा
हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के झौनीखेड़ा गांव निवासी जसवंत संडीला क्षेत्र के कुर्ना टिमरुख गांव में अपनी ससुराल गया था। वहां से वह अपने साले मुकेश के साथ जा रहा था कि तभी बांगरमऊ संडीला मार्ग पर असही गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान जसवंत को मृत घोषित कर दिया और मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जसवंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
24 Nov 2024 05:46 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में कानपुर और लखनऊ के युवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के प्रयास प्रेरणादायक हैं। कानपुर में साफ-सफाई के लिए एक अच्छी पहल हो रही है। और पढ़ें