Hardoi News : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, परिवार में कोहराम

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, परिवार में कोहराम
UPT | फाईल फोटों

Dec 14, 2024 16:44

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के बासा गांव में हुआ...

Dec 14, 2024 16:44

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के बासा गांव में हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, जिससे परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत
मृतकों की पहचान 18 वर्षीय रजत और 19 वर्षीय कारण के रूप में हुई है। दोनों बचपन के दोस्त थे और आज सुबह किसी काम से बासा नया गांव रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कारण को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रजत को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।



इलाज के दौरान रास्ते में मौत
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Also Read

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

14 Dec 2024 10:05 PM

लखनऊ नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें