पुलिस कस्टडी में हुई इस मौत को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में गजेंद्र सिंह नामक वकील ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद आयोग ने बीस दिसंबर को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है।
Lucknow Crime : हिरासत में मोहित की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई
Nov 10, 2024 13:53
Nov 10, 2024 13:53
इस कारण हुई थी घटना
जानकारी के मुताबिक चिनहट के जैनाबाद क्षेत्र में रहने वाले मोहित पांडे स्कूल ड्रेस का व्यवसाय करते थे। उनके साथ काम करने वाले गोंडा निवासी आदेश के साथ 600 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद की सूचना पर पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। थाने में पुलिस ने आदेश को छोड़ दिया, लेकिन मोहित को हिरासत में रखा गया। बाद में मोहित का भाई शोभाराम भी थाने पहुंचा, जिसे पुलिस ने वहीं बैठा लिया। इसके बाद पुलिस कस्टडी में ही मोहित की मौत हो गई। तुरंत ही पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
मामले में तत्कालीन चिनहट एसएचओ अश्वनी चतुर्वेदी, आदेश, उसके चाचा और अज्ञात पुलिसकर्मियों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोमती नगर विस्तार के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जबकि मृतक के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Also Read
14 Nov 2024 09:45 AM
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। और पढ़ें