यूपी में अवैध खनन पर लगेगी लगाम : निरीक्षण एप के जरिए पट्टों की होगी डिजिटल निगरानी

निरीक्षण एप के जरिए पट्टों की होगी डिजिटल निगरानी
UPT | यूपी में अवैध खनन पर लगेगी लगाम।

Nov 14, 2024 21:04

यूपी में तकनीक का उपयोग बढ़ाकर शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से राज्य के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने अवैध खनन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए खनन पट्टों की निगरानी के लिए एक विशेष 'निरीक्षण एप' की शुरुआत की है।

Nov 14, 2024 21:04

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में तकनीक का उपयोग बढ़ाकर शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से राज्य के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने अवैध खनन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए खनन पट्टों की निगरानी के लिए एक विशेष 'निरीक्षण एप' की शुरुआत की है। माइनिंग मित्र पोर्टल की सफलता के बाद अब योगी सरकार खनन गतिविधियों की डिजिटल निगरानी कर रही है ताकि अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

डिजिटल निगरानी से होगी सख्त कार्रवाई
माइनिंग मित्र पोर्टल के सफल संचालन के बाद अब सरकार ने अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए खनन पट्टों की डिजिटल निगरानी का निर्णय लिया है। नए निरीक्षण एप से प्रदेश में किसी भी खनन पट्टे पर एक क्लिक में नजर रखी जा सकेगी, जिससे अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिशा में खनिकर्म निदेशालय को निर्देशित किया है कि एप का उपयोग कर खनन क्षेत्रों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।



सचल दल करेंगे नियमित निरीक्षण
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह एप राज्यभर के खनन पट्टों में सचल दलों द्वारा नियमित जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस डिजिटल प्रणाली से न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि निरीक्षण परिणाम तुरंत प्राप्त हो सकेंगे, जिससे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा। निदेशालय के अनुसार, एप का उद्देश्य खनन पट्टों में गतिविधियों को बेहतर तरीके से मॉनिटर करना और अनियमितताओं को रोकना है।

खनन पट्टा धारकों की बढ़ेगी जवाबदेही
इस एप की मदद से अब खनन पट्टा धारकों की जवाबदेही तय होगी। एप के जरिए प्रत्येक पट्टे की डिजिटल जानकारी एकत्रित की जाएगी, जो अधिकारियों को जांच के दौरान तुरंत उपलब्ध होगी। निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऐप खनन पट्टों पर हो रही सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा, जिससे पट्टा धारकों की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

एप से अवैध खनन पर रोक
निरीक्षण एप से न केवल अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगेगा बल्कि प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। एप की सहायता से अनधिकृत खनन की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जा सकेगी, जिससे त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। विभाग का मानना है कि इस एप के माध्यम से राज्य के खनन क्षेत्र में अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, जो राजस्व में सकारात्मक योगदान देगा।

अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय सभी जिलों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एप के उपयोग का प्रशिक्षण दे रहा है। प्रशिक्षण के दौरान एप की कार्यप्रणाली, डेटा एंट्री प्रक्रिया और निगरानी के तरीके सिखाए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस एप के माध्यम से प्रदेश में खनन कार्यों की सटीक निगरानी होगी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।

खनन क्षेत्र में सुधार की उम्मीद
नए निरीक्षण एप से राज्य के खनन पट्टों की निगरानी में सुधार आएगा। इस पहल से खनन क्षेत्र में अनुशासन और पारदर्शिता स्थापित होगी और राज्य के खनन कार्यों का डिजिटलीकरण और कुशल प्रशासन का मार्ग प्रशस्त होगा।

Also Read

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

25 Nov 2024 09:18 AM

लखनऊ 🔴 UP Live Updates : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें