भारतीय रेलवे के मुताबिक 15024 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग भी गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान से बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान कर दिया गया है। इस गाड़ी का ठहराव चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं होगा।
Indian Railways : पूर्वोत्तर रेलवे की 10 ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले यहां देखें पूरी डिटेल
Nov 18, 2024 20:52
Nov 18, 2024 20:52
गोमती नगर-कटिहार विशेष गाड़ी का मार्ग
05737 गोमती नगर-कटिहार विशेष गाड़ी अपने सामान्य मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान की जगह अब गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते से चलेगी। इस मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस की नई व्यवस्था
15024 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग भी गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान से बदलकर गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान कर दिया गया है। इस गाड़ी का ठहराव चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं होगा।
दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का बदलाव
02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, जो सामान्य रूप से सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट मार्ग से चलती है, अब परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से चलेगी। यह गाड़ी भी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन
02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के मार्ग को सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट से बदलकर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट किया गया है। इस गाड़ी का भी देवरिया सदर पर ठहराव नहीं होगा।
अन्य प्रभावित गाड़ियां
12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये गाड़ियां भी सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट की बजाय सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते से चलेंगी और देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
सफर से पहले यात्री कर लें जानकारी
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित गाड़ियों के नए मार्ग और ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Also Read
18 Nov 2024 10:50 PM
नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमावत ने बताया कि केजीएमयू में समय-समय पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों, चाहे वे उच्च पदस्थ अधिकारी हों या निचले स्तर के कर्मचारी, सभी के लिए अनिवार्य है। और पढ़ें