औद्योगिक संगठनों ने डीएम से की मुलाकात : प्रदूषण नियंत्रण पर 15 दिन बाद होगी समीक्षा, मानकों के उल्लंघन पर किया जाएगा निर्देशित

प्रदूषण नियंत्रण पर 15 दिन बाद होगी समीक्षा, मानकों  के उल्लंघन पर किया जाएगा निर्देशित
UPT | डीएम सूर्य पाल गंगवार।

Nov 10, 2024 22:29

औद्योगिक प्रदूषण को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डीएम सूर्य पाल गंगवार से मुलाकात की। बैठक में डीएम ने यह जानकारी दी कि प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले यातायात और निर्माण कार्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

Nov 10, 2024 22:29

Lucknow News : राजधानी में औद्योगिक प्रदूषण को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डीएम सूर्य पाल गंगवार से मुलाकात की। बैठक में डीएम ने यह जानकारी दी कि प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले यातायात और निर्माण कार्यों पर कार्रवाई की जाएगी। संगठनों के पदाधिकारियों से बात कर डीएम ने अपने आदेश में संशोधन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा औद्योगिक इकाइयों पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।   

मानकों के उल्लंघन पर किया जाएगा निर्देशित 
डीएम ने बताया कि फिलहाल यातायात प्रदूषण और निर्माण कार्यों से हो रहे प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। औद्योगिक इकाइयों के मामले में अभी कोई सख्त आदेश जारी नहीं किया गया है। 15 दिन बाद प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, और जिन इकाइयों द्वारा प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन किया जाएगा, उन्हें सुधारने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।



ये पदाधिकारी रहें मौजूद 
रविवार को अखिल भारतीय उद्योग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोस्वामी, तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष यूनुस सिद्दीकी, आईआईए के कार्यकारी निदेशक श्रीप्रकाश आचार्य, सचिव वैभव अग्रवाल और लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष रितेश देशमुख ने डीएम से उनके शिविर कार्यालय में मुलाकात की।

Also Read

एसजीपीजीआई को मिलेगा नया निदेशक, 24 नवंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें योग्यता

13 Nov 2024 10:39 AM

लखनऊ Lucknow News : एसजीपीजीआई को मिलेगा नया निदेशक, 24 नवंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें योग्यता

एसजीपीजीआई निदेशक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चिकित्सा संस्थान या मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक का कम से कम 10 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, प्रोफेसर के रूप में न्यूनतम पांच साल का अनुभव आवश्यक है। और पढ़ें