छात्र की हत्या का खुलासा : दोस्त ही निकला कातिल, शराब बनी हत्या की वजह

दोस्त ही निकला कातिल, शराब बनी हत्या की वजह
UPT | पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

Aug 14, 2024 02:32

बीकेटी थाना क्षेत्र के इटौंजा इलाके में आठ अगस्त को हुई बीए के छात्र आशीष लोधी (24 वर्ष) की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

Aug 14, 2024 02:32

Lucknow News : बीकेटी थाना क्षेत्र के इटौंजा इलाके में आठ अगस्त को हुई बीए के छात्र आशीष लोधी (24 वर्ष) की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब के नशे में गाली-गालौज करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को घटना की तहकीकात में मृतक के दोस्त पर शक हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसे अपना गुनाह कबूल कर लिया।

हत्या के बाद झाड़ियों में छुपाया था शव
पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने मंगलवर को बताया कि इटौंजा के केसरमऊ गांव निवासी आशीष लोधी पुत्र देश राम की हत्या के मामले में अनिल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी मृतक का दोस्त है। उसके घर से सौ मीटर की दूरी पर रहता है। उसने पूछताछ में बताया कि आठ अगस्त को केसरमऊ चौराहे के आगे ट्यूबवेल के पास आशीष के साथ देशी शराब पी। नशा ज्यादा होने पर आशीष गालियां देने लगा। इसके बाद मारपीट पर उतारु हो गया। दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। गुस्से में आकर उसने गले में पड़ी माला और टीशर्ट से गला कसकर आशीष की हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में छुपाकर मौके से फरार हो गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आशीष की टूटी माला और टीशर्ट गोहना खुर्द के पास से बरामद किए गए।
 
बीए का छात्र था आशीष
दरअसल, बीकेटी क्षेत्र के इटौंजा इलाके के गोहाना खुर्द गांव में शनिवार शाम पांच के बजे नटबीर बाबा के चबूतरे के पास धान के खेत के पास आशीष लोधी का शव मिला था। गोहना खुर्द में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने शनिवार की शाम लगभग चार बजे झाड़ियों में एक शव को देखा था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी उत्तरी, एडीसीपी, एसीपी भी मौके पर पहुंचे थे। घटना स्थल पर जांच के बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। मृतक के पिता देश राम ने बताया कि आशीष महामाया डिग्री कॉलेज इटौंजा में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार को कॉलेज से आकर घर पर बाइक खड़ी कर दी। जिसके बाद वह कही निकल गया। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। 

Also Read

बार काउंसिल से एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम को मंजूरी, आवेदन शुरू

10 Sep 2024 02:18 PM

लखनऊ शिया पीजी कॉलेज : बार काउंसिल से एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम को मंजूरी, आवेदन शुरू

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एलएलबी ऑनर्स (पांच वर्षीय) पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस सत्र से 60 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। और पढ़ें