लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है। यह फैसला गुरुवार दोपहर को सुनाया गया, जिसमें 2 आरोपियों को सबूतों के आधार पर बरी कर दिया गया...
चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ NIA कोर्ट का फैसला : 28 आरोपी दोषी करार, सजा का ऐलान बाकी
Jan 02, 2025 13:50
Jan 02, 2025 13:50
कोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया था खारिज
दरअसल, कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 21 दिसंबर 2024 को अभियुक्तों द्वारा दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि इस मामले का जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह साफ हो गया था कि इस हाई-प्रोफाइल मामले का अंतिम फैसला लखनऊ की एनआईए कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।
अंतिम फैसले का इंतजार
इस मामले में कुल 30 अभियुक्तों को नामजद किया गया था। इनमें से एक अभियुक्त अजीजुद्दीन की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य अभियुक्त मुनाजिर रफी इस समय जेल में बंद है। बाकी आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। अब इस मामले में सभी की निगाहें अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो जल्द ही सुनाया जाएगा।
30 महीने से चल रही सुनवाई
एनआईए कोर्ट लखनऊ में इस हत्याकांड की सुनवाई पिछले 30 महीनों से चल रही है। यह हत्या 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी, जब सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। इस घटना ने पूरे देश में भारी सांप्रदायिक तनाव पैदा किया था, जिसके बाद इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था। अब यह मामला अपने अंतिम चरण में है और फैसला 2 जनवरी की सुनवाई में तय किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा
यह हत्याकांड तिरंगा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते हुआ था, जिसमें चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राज्य और देशभर में गहरा असर पड़ा था, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया। एनआईए द्वारा मामले की जांच और सुनवाई के बाद अब मामले का फैसला अंतिम रूप में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : पत्नी का पर्दा करना मानसिक क्रूरता नहीं, तलाक नहीं मिलेगा
Also Read
6 Jan 2025 10:32 PM
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें