केसीसी फाइटनाइट : लखनऊ में एमएमए फाइटर्स जोर आजमाइश को तैयार, एक दिसम्बर को होगा मुकाबला

लखनऊ में एमएमए फाइटर्स जोर आजमाइश को तैयार, एक दिसम्बर को होगा मुकाबला
UPT | केसीसी फाइटनाइट।

Nov 30, 2024 21:53

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के रोमांचक मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 'केसीसी फाइटनाइट' में फाइटर्स अपनी चुनौती पेश करने को तैयार हैंं।

Nov 30, 2024 21:53

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के रोमांचक मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 'केसीसी फाइटनाइट' में फाइटर्स अपनी चुनौती पेश करने को तैयार हैंं। देश के शीर्ष एमएमए फाइटर में शुमार राना रूद्र प्रताप सिंह सहित अन्य विश्व स्तरीय फाइटर लखनऊ पहुंच चुके हैं। एक दिसंबर को चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में होने वाले मुकाबले में जोर आजमाइश करेंगे।

16 फाइटर्स एक-दूसरे से हुए रूबरू
कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) संस्था के तत्वावधान में होने वाली केसीसी फाइटनाइट के लिए शनिवार को शाम पांच बजे से इन सभी 16 फाइटर्स का वजन किया गया। फाइटर एक-दूसरे से रूबरू हुए। इस फाइट में अंकों के अलावा नॉकआउट और सबमिशन के आधार पर विजेता का फैसला हो सकता है। केसीसी फाइटनाइट में मार्शल आर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे कराटे, किक बॉक्सिंग, जि-जित्सु, ताइक्वांडो के फाइटर्स के रोमांचक फाइटिंग स्टाइल और तकनीक से फाइटर्स लोगों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं।



चौक स्टेडियम बनेगा रोमांच का केंद्र
चौक स्टेडियम का बहुउद्देश्यीय हॉल पूरी तरह तैयार है। आयोजन स्थल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सजाया गया है, ताकि फाइटर्स और दर्शकों दोनों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। मुकाबले के दौरान उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा और फाइटर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Also Read

लखनऊ में हूटिंग को लेकर भिड़े दो पक्ष-भगदड़, आरोपी गिरफ्तार

11 Dec 2024 12:15 PM

लखनऊ पुष्पा 2 के नाइट शो में हंगामा : लखनऊ में हूटिंग को लेकर भिड़े दो पक्ष-भगदड़, आरोपी गिरफ्तार

विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होते ही बाउंसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को हॉल से बाहर निकालने के बाद पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। और पढ़ें