केंद्रीय विद्यालय आईआईएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर अंडर-14 बालक और बालिका प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है।
Lucknow News : सब जूनियर खो-खो में केवि आईआईएम की टीम बनी चैंपियन, अर्चित-सृष्टि दूसरी बार बने बेस्ट प्लेयर
Nov 30, 2024 17:57
Nov 30, 2024 17:57
बीकेटी इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में केवि आईआईएम ने बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को 35-0 से, बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज ने द विश्रामम स्कूल को 18-8 से हराया। बालक वर्ग में केवि आईआईएम चैंपियन बना, जबकि बीकेटी इंटर कॉलेज दूसरे और विश्रामम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अर्चित-सृष्टि दूसरी बार बने बेस्ट प्लेयर
बालक वर्ग में बीकेटी इंटर कॉलेज के अर्चित भगत और बालिका वर्ग में केवि आईआईएम की सृष्टि वर्मा को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अर्चित और सृष्टि वर्मा को दो-दो मैच में बेस्ट प्लेयर चुना गया। इनके अलावा बालक वर्ग में दिवाकर सिंह तोमर, सौरभ, ऋषिराज पाण्डेय व प्रिंस को और बालिकाओं में अनामिका रावत, शिवांगी, कामिनी, महक, रोली व नव्या को मैच का श्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।
Also Read
10 Dec 2024 09:44 AM
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें