केशव मौर्य का पलटवार : अखिलेश के PDA को बताया छलावा, बीजेपी का पीडीए देश के विकास के लिए है...

अखिलेश के PDA को बताया छलावा, बीजेपी का पीडीए देश के विकास के लिए है...
UPT | केशव मौर्य

Nov 02, 2024 19:37

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए (PDA) पर तीखा हमला किया है।

Nov 02, 2024 19:37

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए (PDA) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने इसे छलावा बताते हुए कहा कि बीजेपी का पीडीए वास्तव में देश के विकास के लिए है। मौर्य का यह बयान यूपी उपचुनाव की राजनीतिक उठापटक के बीच आया है, जहां सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

केशव मौर्य का तीखा हमला
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए सपा प्रमुख के पीडीए को “परिवार विकास एजेंसी” करार दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश का पीडीए असल में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास का नहीं, बल्कि परिवारवाद, दंगाई और अपराधियों का गठबंधन है। मौर्य ने यह भी कहा कि बीजेपी का पीडीए प्रगति, विकास और सुशासन को लेकर है, जो कि भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है।

बीजेपी का विकास मॉडल
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब जनता जान चुकी है कि असली पीडीए कौन है—जो देश की तरक्की में यकीन रखता है या जो सिर्फ झूठे नारों में उलझा हुआ है। मौर्य ने एक अन्य पोस्ट में भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का “PDA” दरअसल परिवार विकास एजेंसी है, जिसका असली मकसद केवल अपने परिवार का विस्तार करना है। 



सपा का टिकट वितरण परिवारवाद की मिसाल
मौर्य ने आगे कहा कि सपा का टिकट वितरण परिवारवाद की मिसाल है, जहां केवल चाचा-भतीजे और करीबी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके विपरीत, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जिन्होंने लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने के लिए लाखों गैर-राजनीतिक परिवारों के युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल किया है।

परिवार मॉडल और विकास मॉडल के बीच का अंतर
केशव मौर्य ने स्पष्ट किया कि सपा का पीडीए परिवार के विकास का प्रतीक है, जबकि बीजेपी का उद्देश्य लोकतंत्र का विस्तार करना है। उन्होंने यह भी बताया कि जनता अब परिवार मॉडल और विकास मॉडल के बीच का अंतर समझ रही है। मौर्य का यह बयान चुनावी माहौल में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को और तेज करता है, जिससे दोनों पक्षों के समर्थक अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं।

Also Read

पछुआ हवाओं के असर से कोहरा-ठंड का असर हुआ कम, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर फिर करवट लेगा मौसम

23 Nov 2024 09:15 AM

लखनऊ UP Weather : पछुआ हवाओं के असर से कोहरा-ठंड का असर हुआ कम, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से दिन में धूप खिलने लगी है, जिससे थोड़ी तपिश महसूस हो रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 26 नवंबर से यह 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। और पढ़ें