ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह 18 नवंबर को आयोजित होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 1431 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। साथ ही 149 मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय : 18 नवंबर को 9वां दीक्षांत समारोह, 1431 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां
Nov 17, 2024 20:02
Nov 17, 2024 20:02
मेडल में बेटियों का दबदबा
प्रो. एनबी सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेडल पाने वाले छात्रों में 89 छात्राएं और 43 छात्र हैं। इसमें 61 गोल्ड मेडल, 45 सिल्वर मेडल और 43 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी दी जाएगी। कन्वोकेशन के मुख्य अतिथि के तौर पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीजी प्रो. शिशिर सिन्हा मौजूद रहेंगे। उन्हें इस दौरान डीलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
अवधी शोध पीठ की होगी स्थापना
विश्वविद्यालय ने इस साल रिकॉर्ड 2099 छात्रों का नामांकन किया है और सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। इस वर्ष से विश्वविद्यालय में अवधी शोध पीठ की स्थापना की जाएगी, जो अवध क्षेत्र की लोकसंस्कृति और भाषा के विकास पर काम करेगी।
क्षेत्रीय भाषाओं की भी होगी पढ़ाई
प्रो. एनबी सिंह ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से भारतीय भाषा विभाग की स्थापना करेगा, जिसमें गुजराती, बांग्ला, मराठी, पंजाबी और तमिल जैसी भाषाओं की पढ़ाई की जाएगी। इसके साथ ही, भाषा विश्वविद्यालय की ओर से भाषा टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक नया कार्यक्रम भी जल्द शुरू होगा।
10 नए सर्टिफिकेट कोर्स होंगे शुरू
अगले वर्ष से विश्वविद्यालय 10 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा, लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विश्वविद्यालय आसपास के गांवों में लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह भी देगा। भाषा विश्वविद्यालय ने हिन्द मेडिकल कॉलेज के सहयोग से कम्युनिटी क्लीनिक की शुरुआत करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में तीन नई NSS यूनिट्स को भी शासन द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।
Also Read
17 Nov 2024 09:15 PM
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित अवध फिल्म फेस्टिवल में रविवार को मास्टर क्लास में वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी ने कहा कि फिल्म बनाने और कला के क्षेत्र में उम्र मात्र एक नंबर है। और पढ़ें