उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली इलाके में पुलिस ने नेपाल सीमा के प्रमुख मार्गों पर गश्त बढ़ा दी है। आने जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल पीआरवी को हर गतिविधियों पर नजर...
Lakhimpur Kheri News : खालिस्तानी आतंकियों की धमकी से अलर्ट, नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ाई...
Dec 30, 2024 13:25
Dec 30, 2024 13:25
- अधिकारियों कहना है कि हर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
- स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में सूचना देने की अपील।
खालिस्तानी आतंकियों की धमकी
पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़ में मौत के बाद खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुंभ मेले को लेकर धमकी दी है। इस धमकी के बाद से पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने नेपाल सीमा पर चौकसी तेज कर दी है।
नेपाल सीमा पर वाहनों की चेकिंग
रविवार की रात निघासन सीओ महक शर्मा ने नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने तिकुनिया कोतवाली पुलिस और एसएसबी के साथ सीमावर्ती इलाकों जैसे खखरौला घाट का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा की जानकारी ली और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में सूचना देने की लोगों से अपील की। महक शर्मा ने कहा कि नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लगातार गश्त और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीमा पर सघन चेकिंग
नेपाल सीमा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा के तहत एसएसबी और स्थानीय पुलिस आपसी तालमेल से कम कर रही है। किसी भी खतरे को टालने के लिए नियमित गश्त और सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Also Read
6 Jan 2025 10:32 PM
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें