लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में जौराहा नदी के पास खेत देखने गए लड़के की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को घर न लौटने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को नाविकों ने शव बरामद किया।
खेत देखने गए लड़के की जौराहा नदी में डूबने से मौत : पटरियां घाट पर नाविकों ने शव बरामद किया
Dec 18, 2024 17:36
Dec 18, 2024 17:36
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस को सूचना मिलने के बाद जौराहा नदी के पटरियां घाट पर नाविकों ने लड़के का शव बरामद किया। शव की पहचान हिमांशु के रूप में की गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण और परिवारजन पहुंचे, जिन्होंने शव की पहचान की।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंगाही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लड़के की मौत डूबने से हुई है।
परिजनों का दुख
हिमांशु की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। परिवार के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और उनकी अनुपस्थिति से गांव में शोक का माहौल है। हिमांशु की अचानक मौत ने सभी को झकझोर दिया है और परिवार न्याय की उम्मीद करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक, यह एक आकस्मिक हादसा हो सकता है, लेकिन मामले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : बरेली में नशे में धुत लड़कियों का पेट्रोल पंप पर डांस : रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सुरक्षा नियमों की उड़ी धज्जियां
Also Read
18 Dec 2024 10:34 PM
वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर आलोक सिंह को नोएडा कमिश्नरेट बनने के बाद पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह डीजीपी के सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित हैं। और पढ़ें