लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बेहजम क्षेत्र के यूपीएस गौरिया, पीएस खेरवा, और पीएस भूलनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने पठन-पाठन, साफ-सफाई, मिड डे मील और शिक्षक-छात्र उपस्थिति की जांच की। छात्रों को प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
शिक्षक बनीं डीएम! : बच्चों से हल करवाए गणित के सवाल, परखी शिक्षा की गुणवत्ता, सफाई कर्मी निलंबित,आंगनबाड़ी में नहीं मिले बच्चे
Dec 13, 2024 16:47
Dec 13, 2024 16:47
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया में मिड डे मील की गुणवत्ता परखी
सर्वप्रथम डीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया पहुंची, जहां उन्होंने मिड डे मील के तहत तैयार किए गए दाल रोटी की गुणवत्ता परखी। बच्चों को गाढ़ी दाल परोसने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा छह के छात्र सैफ से हिंदी की पुस्तक पढ़वाई। पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ने पर सराहना करते हुए तालियां बजवाई। डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से ही पूछताछ करने पर शिक्षकों ने विद्यालय में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित बताई। कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
जब शिक्षक की भूमिका में दिखी डीएम
इसके बाद डीएम प्राथमिक विद्यालय खेरवा पहुंची, जहां उन्होंने सर्वप्रथम मिड डे मील की गुणवत्ता देखी। डीएम ने क्लास रूम में स्वयं ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से जोड़-घटाव के सवाल भी पूछे। सही जवाब देने पर उनका उत्साह भी बढ़ाया। कक्षा तीन की क्लास में बालिका आराध्या ने धारा प्रवाह रीडिंग स्किल देख डीएम ने ताली बजवाई। अन्य बच्चों की भी रीडिंग स्किल बेहतर मिली। बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर देख डीएम ने प्रधानाध्यापक गौरव गुप्ता की सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय को शाबाशी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौरव गुप्ता को प्रशंसा पत्र निर्गत करने की बात भी कहीं। विद्यालय परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की एक्टिविटी को देख डीएम ने खुशी जाहिर की।
सफाईकर्मी का विद्यालय ना आना पड़ा महंगा, डीएम ने किया निलंबित
इसके बाद डीएम प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर पहुंची, जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मी द्वारा सप्ताह में एक दिन भी योगदान न दिए जाने को गंभीरता से लिया। तत्काल सफाईकर्मी कमला देवी को निलंबित करने का फरमान सुनाया। कक्षा पांच की छात्रा नजमा और प्रियांशी से झांसी की रानी पाठ पढ़वाकर देखा। निरीक्षण के दौरान बच्चों का अधिगम स्तर बेहतर मिला।
डीएम के सवालों का बच्चों ने फटाफट जवाब दिया
इसके बाद डीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर पहुंची, जहां उन्होंने बच्चों का शैक्षिक स्तर को जांचा। डीएम के सवालों का बच्चों ने फटाफट जवाब दिया। मध्यान भोजन ग्रहण कर रहे बालक बालिकाओं को दुलारते हुए संवाद किया। भोजन में सोया बड़ी के महत्व को रेखांकित किया। बच्चों से कहा कि परोसे गए भोजन में सोया बड़ी को अनिवार्य रूप से ग्रहण करें यह आपके आहार को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाएगा। शौचालय के निरीक्षण के दौरान निर्माण में कमियां मिलने को गंभीरता से लिया और संबंधित ग्राम प्रधान को 95-जी का नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान इसी गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे मौजूद न मिलने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गहरी नाराजगी जताई और दोनो आंगनबाड़ी वर्कर हजीरा खातून, मीना देवी का मानदेय बाधित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : Ghaziabad News : मेरठ के प्रॉपर्टी डीलर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम की 1000 करोड़ की जमीन, असली मालिक के उड़े होश
Also Read
13 Dec 2024 10:39 PM
लोहिया अस्पताल की नर्स ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह कल्याणपुर स्थित किराये के घर में अकेले रहती थी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें