सिंगाही कस्बे के एक बिरयानी सेंटर पर शनिवार रात को दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई और धारदार हथियार के हमले तक जा पहुंचा।
बिरयानी सेंटर पर दो गुटों में झगड़ा : दूधिया पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस कर रही है जांच
Nov 17, 2024 17:23
Nov 17, 2024 17:23
बिरयानी सेंटर पर हुए विवाद की शुरुआत
शनिवार रात करीब 9 बजे सतनाम सिंह चीमा, जो मसुरहा ग्राम पंचायत भेडौरा का निवासी है, पूरे दिन दूध बेचने के बाद शाम को सिंगाही बस स्टॉप पर स्थित सुनील बिरयानी सेंटर पर भोजन के लिए पहुंचा। उसी समय, सलमान पुत्र रफीउल्ला अपने एक साथी के साथ अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 31सीबी6935) पर वहां पहुंचे। सतनाम सिंह की मोटरसाइकिल, जिसमें दूध के डिब्बे बंधे थे, पार्किंग में खड़ी थी। सलमान ने गलती से अपनी मोटरसाइकिल से सतनाम की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे विवाद की शुरुआत हो गई।
विवाद ने लिया हिंसक रूप
टक्कर लगने से सतनाम सिंह की मोटरसाइकिल पर बंधे दूध के डिब्बे जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। सतनाम सिंह का आरोप है कि इसी बीच सलमान ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, सतनाम ने सिंगाही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने सलमान और उसके साथी को नामजद आरोपी बताया है।
पुलिस ने की जांच शुरू
सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घायल सतनाम सिंह का मेडिकल परीक्षण कराया है। जांच में यह पाया गया कि घटना के समय दोनों पक्षों ने शराब का सेवन किया हुआ था। उन्होंने कहा कि झगड़े का कारण शराब के नशे में उत्पन्न विवाद था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
बिरयानी सेंटर बना शराबियों का अड्डा
घटना से जुड़ी जानकारी में यह भी सामने आया है कि बिरयानी सेंटर पर शाम होते ही शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है। सतनाम सिंह ने आरोप लगाया कि घटना के समय भी वहां नशेड़ी और शराबी मौजूद थे, जो इस प्रकार की घटनाओं के लिए अक्सर जिम्मेदार रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद बिरयानी सेंटर पर आम हो गए हैं, और इस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे संयम और शांति बनाए रखें। थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराब के नशे में हिंसा की घटनाओं को रोका जाना जरूरी है और इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस द्वारा गवाहों से पूछताछ की जा रही है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
Also Read
10 Dec 2024 09:44 AM
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें